भारत के खिलाफ क्यों हारी वेस्टइंडीज की टीम, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बताई वजह

कीरोन पोलार्ड ने कहा, 'हमने पहले भी बड़े लक्ष्य हासिल किए हैं, लेकिन इस सीरीज में उनकी टीम रणनीति पर अमल नहीं कर सकी।'

By भाषा | Published: December 12, 2019 02:06 PM2019-12-12T14:06:58+5:302019-12-12T14:06:58+5:30

Ind vs WI: Kieron Pollard rues failure to execute plans | भारत के खिलाफ क्यों हारी वेस्टइंडीज की टीम, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बताई वजह

पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम पूरी श्रृंखला में रणनीति पर अमल नहीं कर सकी।

googleNewsNext
Highlightsआखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 240 रन बनाए।जवाब में कैरेबियाई टीम आठ विकेट पर 173 रन ही बना सकी।

भारत के हाथों टी20 सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम पूरी श्रृंखला में रणनीति पर अमल नहीं कर सकी। आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 240 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम आठ विकेट पर 173 रन ही बना सकी।

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने 240 रन बनाए। हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर सके। उनकी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन हमने कुछ विकेट लेकर वापसी की। उस समय हम हालांकि अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर सके। पूरी श्रृंखला में कमोबेश यही कहानी रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले भी बड़े लक्ष्य हासिल किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने 230 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस मैदान पर हमने 2016 में 220 रन बनाए थे। लेकिन एविन लुईस के बाहर होने से हमें झटका लगा। हर किसी को अतिरिक्त प्रयास करना पड़ा।’’

श्रृंखला हारने के बावजूद पोलार्ड ने सकारात्मक पहलुओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में पूरी श्रृंखला में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने बड़े स्कोर बनाए जो सही दिशा में सकारात्मक कदम है।’’

उन्होंने मध्यम तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स और स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए यह सकारात्मक था। पहले मैच के बाद विलियम्स ने वापसी की और अपनी उपयोगिता साबित की। अभी भी सभी के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है लेकिन हमारे लिये श्रृंखला से यह सकारात्मक बात रही।’’

Open in app