Ind vs WI: आखिरी ओवर में चाहिए थे 10 रन...नहीं हो सका कोई कमाल, पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हराया

वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 4 रनों से हरा दिया है। भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य मिला था पर टीम इसे हासिल नहीं कर सकी।

By विनीत कुमार | Published: August 4, 2023 07:46 AM2023-08-04T07:46:38+5:302023-08-04T08:00:39+5:30

Ind vs WI 1st t20: West Indian defeat India by 4 runs, takes lead 1-0 in series | Ind vs WI: आखिरी ओवर में चाहिए थे 10 रन...नहीं हो सका कोई कमाल, पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हराया

पहले टी20 में भारत की हार (फोटो- बीसीसीआई, ट्विटर)

googleNewsNext

त्रिनिदाद: वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में भारत को 4 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में भारत को 10 रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट शेष थे। 

वेस्टइंडीज के लिए 20वां ओवर फेंकने आए रोमारियो सेफर्ड ने हालांकि पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव का विकेट लेकर मुश्किलें पैदा कर दी। ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह भी रन आउट हुए। इसके बाद आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी लेकिन बल्लेबाजी करने आए मुकेश कुमार केवल एक रन बना सके।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कैरेबियाई गेंदबाजों ने शुरू ने मुश्किलें खड़ी कर दी। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (6) और शुभमन गिल (3) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (21) और इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा (39) ने साझेदारी बनाने की कोशिश की। हालांकि 10वें ओवर में 67 के योग पर सूर्यकुमार यादव और फिर अगले ही ओवर में तिलक वर्मा के आउट होने के बाद हालात एक बार फिर मुश्किल हो गए।

इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (19) और संजू सैमसन (12) ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन 16वें ओवर में पहले पंड्या आउट हुए और फिर सैमसन रन आउट हो गए। इसके बाद भारतीय पारी पूरी तरह से पटरी से उतर गई।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 6 विकेट पर 149 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान रॉवमैन पॉवेल ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। निकोलस पूरन ने भी 41 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके। पंड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।  दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी20 रविवार को गयाना में खेला जाना है।

Open in app