HighlightsIND vs SL 2nd T20 Highlights Video: भारत बनाम श्रीलंका लाइव मैच वीडियो हाइलाइट्सIND vs SL Video Highlights: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ खड़ा किया 161 रनों का पहाड़
IND vs SL 2nd T20 Video Highlights: श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 161 रन बनाये। श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने 53 और पथुम निसंका ने 32 रन का योगदान दिया। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिये।
भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके, मैच में लगातार 2 विकेट झटककर रवि ने श्रीलंका बल्लेबाजों को बेकफुट पर लाकर रख दिया था। वहीं टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2 ओवर में 2 विकेट झटकर टीम को सफलता दिलाई और मात्र 23 रन दिए। शनिवार को पहले मैच में श्रीलंका ने आखिरी आठ विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिये थे और रविवार को आखिरी छह विकेट 31 रन के भीतर गंवाये। पहले दस ओवर में 80 रन बनाने के बावजूद श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और आखिरी दस ओवर में 81 रन ही बन सके। हार्दिक पंड्या ने दो ओवर में 23 रन देकर दो और रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये।
श्रीलंका के लिये पाथुम निसांका ने 24 गेंद में 32 रन बनाये जबकि कुसल परेरा ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये छह ओवर में 54 रन जोड़े। इसके बाद दासुन शनाका (0) और वानिंदु हसरंगा (0) गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट हुए । एक समय श्रीलंका का स्कोर 15 ओवर में दो विकेट पर 130 रन था लेकिन मध्यक्रम के लड़खड़ाने से दस गेंद के भीतर चार विकेट गिर गए जिसमें एक रन आउट शामिल है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने युवा रियान पराग से गेंदबाजी की शुरूआत कराई जिसने चार ओवर में 30 रन ही दिये जिसमें दस डॉट गेंद शामिल थी। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिये। शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के सामने सहज गेंदबाजी नहीं कर पा रहे बिश्नोई ने बाद में मध्यक्रम को अपना निशाना बनाया।