Ind vs SA: कोहली ने दोहरा शतक जड़ते ही तोड़ा सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग-जावेद मियांदाद को भी छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, यूनुस खान और मारवान अटापट्टू का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: October 11, 2019 2:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने 295 गेंदों में 28 चौके की मदद से टेस्ट करियर का सातवां दोहरा शतक लगाया।दोहरा शतक लगाने के बाथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर व वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच शानदार दोहरा शतक जड़ा। विराट कोहली ने 295 गेंदों में 28 चौके की मदद से टेस्ट करियर का सातवां दोहरा शतक लगाया।

टेस्ट क्रिकेट का सातवां दोहरा शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने भारत के सचिन तेंदुलकरवीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद व यूनुस खान और श्रीलंका के मारवान अटापट्टू का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस सभी खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 6-6 दोहरा शतक लगाए थे।

इसके सात ही कोहली ने सबसे तेज 7 दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने व इंग्लैंड के वॉल्टर हैमंड को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने 81वें टेस्ट मैच में 7वां दोहरा शतक लगाया है, जबकि हैमंड ने 85 मैचों में और जयवर्धने ने 149 मैचों में 7 दोहरा शतक लगाया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन का नाम है, जिन्होंने 52 मैचों में 12 दोहरा शतक लगाया था। इकसे बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा है, जिन्होंने 134 मैचों में 11 दोहरा शतक लगाए थे। तीसरे नंबर पर ब्रायन लारा है, जिन्होंने 131 मैचों में 9 दोहरा शतक लगाए हैं।

कोहली ने बनाए सबसे तेज 7000 रन

दोहरा शतक जमाने के साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए। कोहली सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में चौथे बल्लेबाज बन गए और राहुल द्रविड़ के अलावा कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। राहुल द्रविड़ ने 141 पारियों में 7000 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने सिर्फ 138 पारियों में यह कारनामा किया।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के वॉल्टर हैमंड के नाम है, जिन्होंने 131 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के वीरेंद्र सहवाग और तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। सहवाग ने 134 और सचिन ने 136 पारियों में 7 हजार रन पूरे किए थे। इसके बाद चौथे नंबर पर कोहली हैं। कोहली के बाद कुमार संगकारा और गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने 138 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था।

इन खिलाड़ियो के नाम है सबसे ज्यादा रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सचिन के बाद द्रविड़ (13265), गावस्कर (10122), लक्ष्मण (8781), सहवाग (8503) और गांगुली (7212) हैं। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जो अब तक 7000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकरवीरेंद्र सहवागरिकी पोंटिंगजावेद मियांदादक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या