IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रन से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की पारी 49.5 ओवर में 287 रन पर सिमट गयी। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली, दीपक चाहर और शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 23, 2022 10:23 PM2022-01-23T22:23:09+5:302022-01-23T22:32:43+5:30

IND vs SA South Africa won by 4 runs RSA 287 IND 283 Quinton de Kock 130 balls 124 runs | IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रन से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीकी बॉलर को धो दिया।

googleNewsNext
Highlightsदीपक चाहर ने सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान को आउट किया।जसप्रीत बुमराह ने 52 रन देकर दो विकेट लिए।दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 4 रन से हराया। तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को जीत के लिये 288 रन का लक्ष्य दिया था। सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को चार रन से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की। दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.5 ओवर में 287 रन पर सिमट गयी थी जिसमें क्विंटन डिकॉक ने 124 रन और रासी वान डर डुसेन ने 52 रन की पारी खेली। शिखर धवन (61) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (65) के अर्धशतकों तथा दीपक चाहर (54) की अंत में खेली गयी आक्रामक पारी के बावजूद भारतीय टीम इसके जवाब में 49.2 ओवर में 283 रन पर सिमट गयी।

विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक ने 130 गेंद में 124 रन की पारी खेली और वान डर डुसेन के साथ चौथे विकेट के लिये 144 रन की भागीदारी निभायी। अपने छठे वनडे शतक से डिकॉक ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

डिकॉक दो चौकों के साथ 90 रन तक पहुंचे और फिर उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा (59 रन देकर तीन विकेट) के सिर के ऊपर सीधा छक्का जड़ दिया। उन्होंने शतक पूरा करने के लिये समय लिया और थोड़ी देर तक 99 रन पर ही अटके रहे। उन्होंने श्रेयस अय्यर पर दो रन लेकर शतक पूरा किया।

Open in app