IND vs SA: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारत की पिचों को बताया 'बोरिंग', लोग बोले- पहले अपने यहां का हाल देखो

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 11, 2019 4:30 PM

Open in App

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शुक्रवार को भारत में टेस्ट मैच पिचों की आलोचना करते हुए इन्हें ‘बोरिंग’ करार दिया और कहा कि ये बल्लेबाजों के लिये ज्यादा ही फायदेमंद हैं। उनका मानना है कि भारत में टेस्ट मैच की पिचों के कारण मुकाबला एकतरफा रहता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत में टेस्ट मैच क्रिकेट की पिचें ‘बोरिंग’ हैं। मुकाबले के पहले तीन-चार दिन ज्यादा ही बल्ले के पक्ष में रहते हैं जिससे गेंदबाजों को ज्यादा काम करने की जरूरत होती है। मेरा यही मानना है।’’

वॉन ने यह टिप्पणी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान की है। दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट में पहले चार दिन बल्लेबाजों का दबदबा रहा जिसमें भारत ने 203 रन से जीत हासिल की। वहीं पुणे में चल रहे मौजूदा टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया हुआ है और कप्तान विराट कोहली दोहरा शतक लगा चुके हैं जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दूसरा टेस्ट शतक जड़ लिया है।

इस पर भारतीय फैंस ने उल्टा उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया...

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमक्रिकेट ग्राउंडइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या