वनडे के बाद कोहली ने सचिन तेंदुलकर को टेस्ट में भी छोड़ा पीछे, बने भारतीय इतिहास के बेस्ट टेस्ट प्लेयर

Ind vs SA, 2nd Test Match Virat Kohli Records: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे मैच में 173 गेंदों में टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा किया।

By सुमित राय | Published: October 11, 2019 11:52 AM2019-10-11T11:52:57+5:302019-10-11T12:07:00+5:30

Ind vs SA, 2nd Test: Virat Kohli left Sachin Tendulkar in Test Cricket became the Indian best test player | वनडे के बाद कोहली ने सचिन तेंदुलकर को टेस्ट में भी छोड़ा पीछे, बने भारतीय इतिहास के बेस्ट टेस्ट प्लेयर

विराट कोहली ने वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी सचिन से ज्यादा औसत से रन बनाए हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट का 26वां शतक जड़ा।विराट कोहली ने औसत के मामले में पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने पहले ही सचिन को पीछे छोड़ दिया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट का 26वां शतक जड़ा और वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के बेस्ट प्लेयर बन गए। विराट कोहली ने इस मामले में पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली ने इस मैच में 173 गेंदों में टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा किया। कोहली लंच ब्रेक तक 182 गेंदों में 16 चौके की मदद से 104 रन बनाकर खेल रहे थे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं।

इस मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के औसत के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने अपने करियर में खेले 200 मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए थे। जबकि कोहली अब तक (लंच ब्रेक तक) खेले 81 मैचों में 53.93 की औसत से 6904 रन बना चुके हैं।

वनडे क्रिकेट के औसत की बात करें तो विराट कोहली ने पहले ही सचिन को पीछे छोड़ दिया था। सचिन ने 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली 239 मैचों में 60.31 की औसत से 11520 रन बना चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सचिन के बाद द्रविड़ (13265), गावस्कर (10122), लक्ष्मण (8781), सहवाग (8503) और गांगुली (7212) हैं। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जो अब तक 6900 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Open in app