IND vs SA 2nd T20I: भारत का सीरीज पर कब्जा, दूसरा मुकाबला 16 रनों से जीता, शृंखला में 2-0 से आगे

टीम इंडिया ने दूसरा मुकाला 16 रनों से जीत लिया। भारत ने मेहमान टीम के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: October 2, 2022 11:09 PM2022-10-02T23:09:38+5:302022-10-02T23:25:16+5:30

IND vs SA 2nd T20I India wins series aganist South Africa defeat by 16 runs | IND vs SA 2nd T20I: भारत का सीरीज पर कब्जा, दूसरा मुकाबला 16 रनों से जीता, शृंखला में 2-0 से आगे

IND vs SA 2nd T20I: भारत का सीरीज पर कब्जा, दूसरा मुकाबला 16 रनों से जीता, शृंखला में 2-0 से आगे

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को दिया था 238 रनों का विशाल लक्ष्य रखाजिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना सकीडेविड मिलर का शतक (106 नाबाद) नहीं आया काम, यह उनका टी20 करियर में दूसरा शतक था

IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 16 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत शृंखला में अब 2-0 से आगे है। गुवाहाटी में टॉस का सिक्का साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा था, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना सकी। हालांकि डिकॉक (69 नाबाद, 48 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और डेविड मिलर (106 नाबाद, 47 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के) ने आखिरी ओवर तक जमकर चुनौती का सामना किया लेकिन बायें हाथ के दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। डेविड मिलर का शतक यहां काम नहीं आया। टी20 करियर में यह उनका दूसरा शतक था।

इस मुकाबले में भारत के सभी बल्लेबाजों ने अपने बल्लों से आतिशबाजी कर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के अंदर खौफ पैदा किया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 96 रनों की साझेदारी निभाई। जिसमें राहुल ने 28 गेंद में 57 रन (4 छक्के, 4 चौके शामिल) बनाए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43 रनों (7 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली। 

इसके बाद फॉर्म में वापस लौटे कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीकी गेंदबाजों को धूल चटाई। कोहली ने 28 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली। वह एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। इसमें उनके 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं सूर्य कुमार यादव अपनी पारी में सूर्य की तरह चमके। उन्होंने पहले 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वे 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 22 गेंदों का सामना किया। जिसमें उनके 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

कार्तिक ने भी नाबाद रहकर अंत में 7 गेंदों में 17 ( 1 चौका, 2 छक्के) रनों का योगदान दिया। भारत ने 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने 2 विकेट लिए। जबकि भारत की ओर से अर्शदीप 2 और अक्षर पटेल 1 विकेट लेने मं सफल रहे। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और शृंखला का आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। 

Open in app