IND Vs NZ: जीत से 5 विकेट दूर भारत, अश्विन ने दूसरी पारी में झटके 3 विकेट, न्यूजीलैंड अभी भी 400 रन पीछे

IND Vs NZ:  भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन मैदान पर लगी चोटों के कारण न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 05, 2021 5:32 PM

Open in App
ठळक मुद्देमयंक अग्रवाल के दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान दायीं बाजू में चोट लग गयी थी।शुभमन गिल के कल क्षेत्ररक्षण करते हुए दायें हाथ के मध्यमा उंगली कट गयी थी।अग्रवाल ने इस टेस्ट में 150 और 62 रन की पारियां खेलीं।

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड ने 540 रन के लक्ष्य के सामने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाये। न्यूजीलैंड इस तरह से लक्ष्य से अभी 400 रन पीछे है। आर अश्विन ने 17 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था।

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का असंभव लक्ष्य ऱखा है। भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी। स्पाइडर कैम के नीचे आने के कारण खेल रोकना पड़ा था।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर पाये। डेरेल मिचेल ने जरूर 92 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। स्टंप उखड़ने के समय हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र दो रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 रन देकर तीन और बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है।

दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (108 गेंदों पर 62), चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर 47), शुभमन गिल (75 गेंदों पर 47), अक्षर पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये। पटेल ने इस तरह से मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिये। यह भारत में किसी भी विदेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पटेल के 10 विकेट के कारनामे के बावजूद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ था।

भारत की तरफ से 70 ओवर में 25 चौके और 11 छक्के लगे। आलम यह था कि ऋद्धिमान साहा (13) को छोड़कर भारत के प्रत्येक बल्लेबाज ने छक्का जड़ा। अकेले अक्षर पटेल ने अपनी तूफानी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाये। श्रेयस अय्यर ने आठ गेंदों पर 14 रन की अपनी पारी में दो छक्के जड़े। भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में केवल 28 ओवर में आउट कर दिया था।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमरविचंद्रन अश्विनअक्सर पटेलविराट कोहलीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या