Ind vs NZ, 3rd T20I: अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 168 रनों से बड़ी जीत, सीरीज में 2-1 से किया कब्जा

अहमदाबाद में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंज के खिलाफ भारत ने 168 रनों से यह जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: February 1, 2023 10:12 PM2023-02-01T22:12:14+5:302023-02-01T22:29:02+5:30

Ind vs NZ, 3rd T20I: India's big win against New Zealand in the final match, 2-1 in the series | Ind vs NZ, 3rd T20I: अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 168 रनों से बड़ी जीत, सीरीज में 2-1 से किया कब्जा

Ind vs NZ, 3rd T20I: अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 168 रनों से बड़ी जीत, सीरीज में 2-1 से किया कब्जा

googleNewsNext
Highlightsभारत ने इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/4 रनों का स्कोर खड़ा किया था जवाब में मेहमान टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ही ऑल आउट हो गईकप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए

India vs New Zealand, 3rd T20I: अहमदाबाद में बुधवार को खेले गए टी20 श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की टी20 श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत ने इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/4 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मेहमान टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ऑल आउट हो गई।  

इस मुकाबले में बल्लेबाजी के बाद भारत ने गेंदबाजी में कमाल किया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। अर्शदीप, उमरान और मावी ने 2-2 विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से ढह गई। ताश के पत्तों की तरह एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। केवल डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। 

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी20 करियर का पहले शतक लगाया है। गिल ने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपनी आतिशी पारी में उन्होंने 63 गेंदों में 126 रन बनाए, जिसमें उनके 12 चौके और 7 छक्के शामिल है। राहुल त्रिपाठी ने भी विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए। इसमें उनके 3 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। 

उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया था। उन्होंने 17 गेंदों में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेकवेल, फर्ग्युसन, ईश सोढी, टिकनेर और डैरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिया। टिकनेर सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने केवल 3 ओवर में 50 रन दिए। 

Open in app