Ind vs NZ, 3rd ODI: भारतीय टीम लगातार हारी तीसरा मैच, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

By सुमित राय | Published: February 11, 2020 03:15 PM2020-02-11T15:15:00+5:302020-02-11T15:18:56+5:30

Ind vs NZ, 3rd ODI: New Zealand beat India in 3rd ODI to clean sweep in 3 match series | Ind vs NZ, 3rd ODI: भारतीय टीम लगातार हारी तीसरा मैच, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप

Ind vs NZ, 3rd ODI: भारतीय टीम लगातार हारी तीसरा मैच, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने माउंट माउंगनुई में में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया।इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने माउंट माउंगनुई में में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में 348 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल किया था और भारत को 4 विकेट से मात दी थी। जबकि ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 273 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था और 22 रनों से जीत दर्ज की थी।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत ने केएल राहुल (112) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 296 रन बनाया। 297 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 17 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर डाली। इस जोड़ी को युजवेंद्र चहल ने तोड़ा और गप्टिल को बोल्ड किया। गप्टिल 46 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। गुप्टिल ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े।

दूसरे छोर से मैन ऑफ द मैच निकोल्स ने 72 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने केन विलियम्सन (22) के साथ 53 रन की साझेदारी की। चहल ने दो और विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने फॉर्म में चल रहे रॉस टेलर (12) को सस्ते में आउट किया। न्यूजीलैंड के चार विकेट 33वें ओवर में 189 रन तक गिर गए। इसके बाद कोलिन डि ग्रांडहोम ने 21 गेंद में अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए।

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी काफी महंगे साबित हुए। ठाकुर ने 87 और सैनी ने 68 रन दे डाले। जसप्रीत बुमराह को पूरी श्रृंखला में विकेट नहीं मिला। युजवेंद्र चहल ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने 17वें ओवर में गुप्टिल को आउट किया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और काइल जैमीसन ने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (1) को आउट किया। सातवें ओवर में भारत को सबसे बड़ा झटका लगा जब कप्तान विराट कोहली (नौ) अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 62 के स्कोर पर पृथ्वी रन आउट हो गए, जिन्होंने 42 गेंद में 40 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। 

इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने डटकर बल्लेबाजी की और 52 गेंद में 50 रन बनाए जो इस श्रृंखला में उनका तीसरा 50 से अधिक का स्कोर है। अय्यर को जेम्स नीशाम ने पवेलियन भेजा। इसके बाद राहुल ने 66 गेंद में 50 रन बनाए। उन्होंने मनीष पाण्डेय के साथ मिलकर भारत को 45वें ओवर में 250 रन तक पहुंचाया। राहुल का शतक 104 गेंदों में पूरा हुआ।

राहुल ने 113 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 100 रन की साझेदारी की। अय्यर ने 63 गेंद में 62 रन बनाए। बाद में उन्होंने मनीष पाण्डेय के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 गेंद में 42 रन जोड़े।

Open in app