IND vs NZ 3rd ODI: 385 का विशाल स्कोर, रोहित और गिल के बीच 212 रन की साझेदारी, यहां देखें आखिर 5 वनडे स्कोर

IND vs NZ 3rd ODI: भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 112 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 54 रन की पारी खेली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 24, 2023 5:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देपहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन का स्कोर खड़ा किया। पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की।  जेकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय टीम पहले ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की। 

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां नौ विकेट पर 385 रन बनाए। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 112 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 54 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से जेकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

कप्तान रोहित शर्मा ने तीन साल में पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा जबकि शुभमन गिल ने भी आक्रामक शतक लगाया जिससे भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में नौ विकेट पर 385 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित ने 85 गेंद में नौ चौकों और छह छक्कों से 101 रन बनाए जो जनवरी 2020 से उनका पहला एकदिवसीय शतक है।

रोहित और गिल ने धमाकेदार पारी खेली। ब्लैककैप ने गेंद के पुराने होने के साथ शानदार वापसी की। गेंद बल्लेबाजों पर रुक रही थी और भारत ने 101 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। हार्दिक पांड्या ने शार्दुल ठाकुर के साथ 54 रनों की तेज साझेदारी की।

गिल ने भी 78 गेंद में 13 चौकों और पांच छक्कों से 112 रन की पारी खेलकर अपना चौथा शतक मारा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की तूफानी साझेदारी भी की। हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवरों में 38 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 54 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 380 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित और गिल ने 26.1 ओवर की अपनी साझेदारी के दौरान न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों को निशाने पर रखा और उनके खिलाफ आसानी से शॉट खेले।

भारत ने आखिरी पांच वनडे पहले बल्लेबाजी कर बनाए रनः

409/8 बनाम बांग्लादेश, चटोग्राम

373/7 बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी

390/5 बनाम श्रीलंका, त्रिवेंद्रम

349/8 बनाम न्यूजीलैंड, हैदराबाद

385/9 बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर।

टॅग्स :टीम इंडियान्यूजीलैंड क्रिकेट टीमरोहित शर्माशुभमन गिल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या