IND vs NZ 2ND T20: सूर्यकुमार पर फिदा हुए कोहली, इरफान और जाफर, कहा-लाइव नहीं देखा लेकिन यह वीडियो गेम जैसी पारी...

IND vs NZ 2ND T20: सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दूसरा शतक बनाया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 20, 2022 8:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देशतकीय पारी के बाद यादव जी सोशल पर छा गए। विराट कोहली और इरफान पठान सहित कई खिलाड़ियों ने बधाई दी और पारी को सराहा। भारत ने रविवार को 65 रन से हराया।

IND vs NZ 2ND T20: शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। यादव ने 51 गेंद में नाबाद 111 रन की पारी खेली। जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। यादव सोशल मीडिया पर छा गए हैं। भारत ने रविवार को 65 रन से हराया।

सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दूसरा शतक बनाया। शतकीय पारी के बाद यादव जी सोशल पर छा गए। विराट कोहली और इरफान पठान सहित कई खिलाड़ियों ने बधाई दी और पारी को सराहा। 

कोहली ने कहा कि यह पारी वीडियो गेम की तरह है। ट्वीटर पर लिखा कि उनके नंबर्स बता रहे है कि वह दुनिया में सबसे अच्छा क्यों है। इसे लाइव नहीं देखा, लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम जैसी पारी थी। इरफान पठान ने लिखा है कि सूर्या किसी भी ग्रह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

सूर्यकुमार (11 चौके और सात छक्के) ने एक बार फिर तेजतर्रार बल्लेबाजी कौशल का नजारा पेश किया और उनके दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने छह विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये जिससे टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर सिमट गयी।

कप्तान केन विलियमसन (61 रन) के अर्धशतक के अलावा कोई बड़ा योगदान नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाजों में कामचलाऊ ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा सबसे सफल रहे जिन्होंने 19वें ओवर में तीन विकेट से 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके। युजवेंद्र चहल (26 रन देकर दो विकेट) के लिये यह अच्छी वापसी रही, जिन्हें हालिया टी20 विश्व कप में एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था।

उन्हें और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले जबकि भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक एक विकेट आये। कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। श्रृंखला का तीसरा टी20 22 नवंबर को नेपियर में खेला जायेगा।

टॅग्स :टीम इंडियावसीम जाफरविराट कोहलीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमSuryakumar Yadavइरफान पठानसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या