Ind vs NZ, 2nd T20: भारत की जीत में चमके रोहित शर्मा-ऋषभ पंत, पहली बार न्यूजीलैंड में जीता टी20 मैच

Ind vs NZ, 2nd T20: भारतीय टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट हरा दिया।

By सुमित राय | Published: February 8, 2019 03:02 PM2019-02-08T15:02:44+5:302019-02-08T15:47:47+5:30

Ind vs NZ, 2nd T20: India beat New Zealand by 7 Wickets to level Series by 1-1 | Ind vs NZ, 2nd T20: भारत की जीत में चमके रोहित शर्मा-ऋषभ पंत, पहली बार न्यूजीलैंड में जीता टी20 मैच

रोहित शर्मा ने खेली 50 रनों की पारी।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट हराया।भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में की 1-1 से बराबरी।भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा (50) और ऋषभ पंत (नाबाद 40) की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मैच में भारत को 80 रनों से हराया था। भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (50) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। 159 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

यह भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में पहली टी20 जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड में अपना पहला टी20 2009 में खेला था और इस जीत के लिए उसे 10 साल का लंबा वक्त लगा। अब यूएसए एकमात्र ऐसा देश है, जहां टी20 मैच खेलने के बावजूद भारत अब तक नहीं जीता है।

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए  79 रनों की साझेदारी की। इस स्कोर पर ईश सोढ़ी ने रोहित को टिम साउदी के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा ने 29 गेंदों की पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

रोहित के आउट होने के बाद स्कोर में 9 रन ही जुड़ा था कि लॉकी फर्ग्यूसन ने शिखर धवन को कॉलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। धवन 31 गेंदों में दो चौके की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मिशेल सेंटनर ने विजय शंकर को आउट किया, जिन्होंने 8 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए।

तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि धोनी ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक सफलता मिली।


इससे पहले भारतीय टीम ने क्रुणाल पंड्या के तीन विकेट की मदद से न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 158 रन पर रोक दिया था। क्रुणाल ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें कॉलिन मुनरो (12) और कप्तान केन विलियमसन (20) के विकेट शामिल थे। इस बीच क्रुणाल ने डेरिल मिशेल (1) का विकेट विवादास्पद ढंग से लिया, जो अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए जबकि 'हॉटस्पाट' से जाहिर था कि गेंद पैड से लगकर गई है।

न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन डे ग्रैंडहोम ने 28 गेंद में 50 रन बनाए। उन्होंने रॉस टेलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े। टेलर ने 36 गेंद में 42 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया। क्रुणाल ने पावरप्ले के भीतर न्यूजीलैंड को झटके दिए। मुनरो कवर में कैच देकर लौटे, जबकि विलियमसन पगबाधा आउट हुए।

मिशेल के विकेट से हालांकि डीआरएस को लेकर फिर विवाद पैदा हो गया। टीवर अंपायर शान हैग ने उन्हें आउट दिया, जबकि गेंद बल्ले से लगकर गई थी। मैदानी अंपायर ने पहले उसे पगबाधा आउट दिया था, जिसके बाद उसने डीआरएस लिया। जाइंट स्क्रीन पर यह साफ था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऐसे में बल्लेबाज को वापिस बुला सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

चार विकेट 50 रन पर गिरने के बाद डि ग्रैंडहोम ने युजवेंद्र चहल को दो छक्के लगाए। वह खतरनाक होते दिख रहे थे, लेकिन कवर में रोहित को कैच देकर आउट हो गए। भारतीयों ने 35 डॉट गेंदें फेंकी। खलील अहमद ने भी 27 रन देकर दो विकेट लिए।

Open in app