Ind Vs Nz: दूसरा मैच 21 जनवरी को, जानिए रायपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला गया है। इस मैदान पर अब तक केवल टी-20 मुकाबले ही खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है।

By शिवेंद्र राय | Published: January 20, 2023 5:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच 21 जनवरी कोरायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगाबल्लेबाजी के अनुकूल होगी पिच

रायपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मुकाबला जीत चुकी है और दूसरे मैच को जीतकर रायपुर में ही सीरीज का फैसला करना चाहेगी। दूसरी तरफ सीनीयर खिलाड़ियों केन विलियमसन और टिम साउदी की गैरमौजूदगी में भी कीवी टीम ने पहले मैच में कमाल का खेल दिखाया था और एक समय टीम इंडिया की सांसे अटका दी थी।

कैसी होगी रायपुर की पिच

भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला गया है। इस मैदान पर अब तक केवल टी-20 मुकाबले ही खेले गए हैं।  शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। हालांकि इस पिच के रिकॉर्ड बताते हैं कि समय के साथ यह धीमी होती जाती है। पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है और ऐसे में कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की भूमिका बेहद अहम होगी।

रायपुर में 21 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक हो सकता है और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। शाम में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर के हालात का फायदा उठाना चाहेगी।

भारत को सलामी जोड़ी से उम्मीद

पहले वनडे में शुभमन गिल ने इतिहास रचते हुए  149 गेंदों में 208 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दम पर गिल वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। टीम को एक बार फिर से गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। टीम को रोहित से एक धमाकेदार और बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

गेंदबाजी को लेकर चिंता

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन एक समस्या जस की तस बनी है। वह है निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट न कर पाने की समस्या। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय गेंदबाजों ने ऊपरी क्रम को तो आउट किया लेकिन कप्तान शनाका ने गेंदबाजों को खूब परेशान किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी टॉप आर्डर से ज्यादा तकलीफ माइकल ब्रेसवेल ने दिया जो बीच में बल्लेबाजी करने आए थे। टीम इंडिया को इस समस्या से जल्द निपटना पड़ेगा।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडRaipurबीसीसीआईरोहित शर्माशुभमन गिल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या