Ind vs NZ: धवन ने इस मामले में गांगुली को छोड़ा पीछे, कर ली ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कमाल कर दिया और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: January 23, 2019 11:32 AM

Open in App

न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कमाल कर दिया और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। धवन ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 5000 रन पूरा कर लिए हैं।

शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 रन बनाने के साथ ही वनडे इंटरनेशनल में 5000 रन पूरे कर लिए। धवन ने 5000 रनों का आंकड़ा 119 मैचों की 118 पारियों में हासिल किया और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही धवन ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। ब्रायन लारा ने भी अपने वनडे 5000 रन 118 पारियों में बनाए थे।

गांगुली ने 126 मैचों में 5000 रन बनाए थे। भारत की ओर से सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के पास है, जो 114 मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में शिखर धवन पांचवें बल्लेबाज हैं। वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 101 पारियों में 5000 रन पूरा कर लिए थे।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन

खिलाड़ीपारियां
हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)101 पारी
विवियन रिचर्ड्सन (विंडीज)114 पारी
विराट कोहली (भारत)114 पारी
ब्रायन लारा (विंडीज)118 पारी
शिखर धवन (भारत)118 पारी

भारत ने न्यूजीलैंड को 157 रन पर समेटा

कुलदीप यादव (4 विकेट) और मोहम्मद शमी (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 38 ओवर में 157 रनों पर समेट दिया। इससे पहले नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। शमी ने 6 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि युजवेंद्र चहल को दो और केदार जाधव को एक सफलता मिली।

टॅग्स :शिखर धवनभारत vs न्यूजीलैंडसौरव गांगुलीब्रायन लाराविराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या