BCCI ने शेयर किया वीडियो, पहले वनडे मैच में खेलेंगे शुभमन गिल!

IND vs NZ, 1st ODI: शुभमन का अंडर-19 और घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है। प्रथम श्रेणी की 16 पारियों में उन्होंने 77.78 की औसत से 1089 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 22, 2019 5:08 PM

Open in App

New Zealand vs India, 1st ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (23 जनवरी) को 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम में युवा शुभमन गिल को मौका दिया गया है। बीसीसीआई ने शुभमन के प्रेक्टिस सेशन का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पहले वनडे में मौका मिल सकता है।

शुभमन का अंडर-19 और घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है। प्रथम श्रेणी की 16 पारियों में उन्होंने 77.78 की औसत से 1089 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। अंबाती रायुडू फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में कप्तान कोहली चौथे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी के बाद शुभमन गिल को रखना चाहेंगे।

बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर भारत 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा। इस दौरान 23 जनवरी-3 फरवरी के बीच दोनों टीमें के बीच 5 वनडे मैच खेले जाएंगे, जबकि 6-10 फरवरी के दौरान 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। 

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीत आत्मविश्वास से ओत-प्रोत है। भारतीय टीम की कोशिश विश्व कप-2019 के मद्देनजर अपनी तैयारियों को परखना है। ऐसे में वो सीरीज में खिलाड़ियों को लेकर फेरबदल भी कर सकती है।

टीमें:

भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, के खलील अहमद, मोहम्मद शमी, विजय शमी, विजय शंकर, शुभमन गिल।

न्यूजीलैंड टीम (पहले तीन वनडे): केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रासवेल, कोलिन डि ग्रांडहोमे, लोकी फग्युर्सन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डएमएस धोनीक्रिकेट ग्राउंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या