IND vs ENG: गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, हम भारत को हरा सकते हैं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने किया खुलासा

IND vs ENG: पहली पारी में 78 रन पर सिमटने वाली भारतीय टीम चौथे दिन लंच से पहले दूसरी पारी में 278 रन पर आउट हो गयी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 28, 2021 8:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाये थे।गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन।नयी गेंद से उन्होंने कमाल कर दिया।

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को पारी और 76 रन से हराने में मदद की।

 

पहली पारी में 78 रन पर सिमटने वाली भारतीय टीम चौथे दिन लंच से पहले दूसरी पारी में 278 रन पर आउट हो गयी जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाये थे। रूट ने चौथे दिन गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘‘गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन। नयी गेंद से उन्होंने कमाल कर दिया। सुबह तीन मेडन ओवर फेंके और जब भी मौके मिले, विकेट झटके। ’’

लार्ड्स में मिली हार के बाद वापसी करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में प्रतिभा को देखते हुए हम जानते थे कि हम वापसी करने में सक्षम थे, बस हमें और निरंतर होने की जरूरत थी। गेंद से हमारा प्रदर्शन शानदार रहा और इससे पहले बल्ले से हमारे लिये सलामी भागीदारी अहम रही। ’’

भारतीय टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बना चुकी थी। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि दूसरी नयी गेंद से आज हमारे पास मौका होगा। (जेम्स) एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से कितना दबाव बना दिया, इसलिये वह टेस्ट में अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने गेंदबाजी ग्रुप के लिये शानदार लय बनायी। वह इस उम्र में फिट हैं, यह शानदार है और दूसरों के लिये सीख लेने के लिये भी। ’’ 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डजेम्स एंडरसनजो रूट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या