लीड्स, 18 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवा दी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के साथ ही टीम इंडिया का विजय रथ भी रूक गया, जो लगातार नौ सीरीज से जारी था। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत को मिली यह पहली सीरीज हार है।
आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाई
भारतीय क्रिकेट टीम ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत की शुरुआत साल 2015-16 में की थी। टीम इंडिया को वनडे सीरीज में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जब उसके 5 मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से गंवाई थी। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और उसने इस दौरान इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को एकदिवसीय सीरीज में मात दी।
इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से गंवाई सीरीज
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद दूसरे मैच में उसे 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
कोहली की कप्तानी में पहली सीरीज हार
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली ने सीमित ओवरों की कमान संभाली थी। तब से भारत ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को एकदिवसीय सीरीज में मात दी। हालांकि इससे पहले भी कोहली भारतीय टीम की कमान संभाल चुके थे। 2013 में कोहली ने धोनी की अनुपस्थिति में बतौर कप्तान अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज खेली। उसमें भारत ने जिम्बाब्वे को 3-0 से मात दी।
भारत ने वनडे सीरीज में इन टीमों को दी मात
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार साल 2013 में जिम्बाब्वे को 3-0 से मात दी थी। इसके बाद साल 2014 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 5-0 से हराया। भारतीय टीम ने साल 2017 में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। 2017 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-1 से, श्रीलंका को 5-0 से, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से और न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया था। इसके बाद साल 2018 की शुरुआत भी भारतीय टीम ने जीत के साथ की और जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया।