IND vs ENG, 2nd Test: रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर, टीम इंडिया को बड़ा झटका

भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट से उबर नहीं सके हैं, जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 11, 2021 3:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।चोट से नहीं उबर सके रवींद्र जडेजा।रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला से बाहर।

India vs England: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोटिल रवींद्र जडेजा को पहले दो मुकाबलों के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई थी और अनफिट होने के चलते अब शेष मुकाबले भी नहीं खेल सकेंगे।

रवींद्र जडेजा के अंगूठे में फ्रैक्चर

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रवींद्र जडेजा का अंगूठा फ्रैक्चर हुआ था, जिससे वह अब तक उबर नहीं सके हैं। ऐसे में ये ऑलराउंडर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेगा।

रवींद्र जडेजा चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी को हुए तैयार

रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अंगूठे में चोट लग गई थी। हालांकि फ्रैक्चर के बावजूद वह सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ हुए उस मैच दौरान 10-15 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे और उन्होंने इसके लिये दर्दनिवारक इंजेक्शन भी ले लिया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

रवींद्र जडेजा के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर

रवींद्र जडेजा 51 टेस्ट में 220 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 168 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 188 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36/5 रहा। वहीं 50 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में जडेजा 39 विकेट झटक चुके हैं। इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 1954, वनडे में 2411 और टी20 इंटरनेशनल में 217 रन बनाए हैं।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडरवींंद्र जडेजाभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या