IND vs BAN: जिस खिलाड़ी ने 7 बार बनाया शिकार?, किंग कोहली ने दी शानदार विदाई, हसन को दिया अनोखा गिफ्ट, फैंस कर रहे तारीफ

IND vs BAN: भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को यहां दो टेस्ट की सीरीज में घरेलू टीम के क्लीन स्वीप के बाद मेहमान टीम के जल्द ही संन्यास लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला तोहफे में दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 1, 2024 05:56 PM2024-10-01T17:56:29+5:302024-10-01T17:57:20+5:30

IND vs BAN team india ex capt Virat Kohli gives unique farewell gift Bangladesh veteran Shakib Al Hasan icc bcci see watch video Shakib dismissed 7 times | IND vs BAN: जिस खिलाड़ी ने 7 बार बनाया शिकार?, किंग कोहली ने दी शानदार विदाई, हसन को दिया अनोखा गिफ्ट, फैंस कर रहे तारीफ

photo-ani

googleNewsNext
Highlights फिलहाल अक्टूबर में प्रोटियाज सीरीज अभी भी अस्थायी है।भारत के खिलाफ सीरीज उनकी विदाई सीरीज है। शाकिब ने विराट कोहली को सात बार आउट किया।

IND vs BAN: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर खत्म हो गया! भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच सात विकेट से जीतने के बाद बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को विदाई उपहार के रूप में अपना बल्ला दिया। शाकिब ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज घरेलू धरती पर उनकी आखिरी सीरीज होगी, बशर्ते उन्हें मौका दिया जाए। अन्यथा, भारत के खिलाफ सीरीज उनकी विदाई सीरीज है। फिलहाल अक्टूबर में प्रोटियाज सीरीज अभी भी अस्थायी है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस सप्ताह के शुरू में आयोजन स्थल के निरीक्षण के बाद अभी तक सुरक्षा मंजूरी नहीं दी है। विराट कोहली ने 23 पारियों में शाकिब अल हसन का सामना किया है, जहां पूर्व भारतीय कप्तान ने 88.60 की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट के साथ 241 रन बनाए हैं। वहीं शाकिब ने उन्हें सात बार आउट किया।

यहां विदेशी सरजमीं पर अपना अंतिम टेस्ट खेलने वाले शाकिब पहले की स्पष्ट कर चुके हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तब तक नहीं खेलेंगे जब तक कि बांग्लादेश की मौजूदा कार्यवाहक सरकार उनके देश से बाहर जाने में किसी तरह की रुकावट नहीं आने का आश्वासन नहीं देती।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत के सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कोहली बांग्लादेश की टीम की ओर बढ़े और बांग्लादेश के महानतम क्रिकेटर को अपना बल्ला सौंपा। दोनों को एक-दूसरे का अभिवादन करते और हंसते हुए देखा गया जबकि शाकिब ने बल्ले से ‘शैडो ड्राइविंग’ की। शाकिब भारत में एक लोकप्रिय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 71 आईपीएल मैच खेले हैं।

वह मुख्य रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए और कुछ मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। शाकिब पर बांग्लादेश में हत्या का आरोप है जो उस समय लगाया गया था जब देश में नागरिक अशांति फैली थी जिसके कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ना पड़ा। शाकिब हसीना की पार्टी आवामी लीग से संसद सदस्य थे।

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार शाकिब को विदाई मुकाबला देने को लेकर उत्सुक नहीं है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष फारुख अहमद का कहना है कि उनका संगठन कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है। ऐसी स्थिति में कानपुर टेस्ट शाकिब का 71वां और आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। माना जा रहा है कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लेंगे। शाकिब फिलहाल अमेरिका में रहते हैं।

Open in app