IND vs BAN, 1st T20I: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, पांड्या की आतिशी पारी, अर्शदीप और चक्रवर्ती ने झटके 3-3 विकेट

बांग्लादेश द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य को सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली युवा टीम ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गंवाते हुए 132 रन बनाकर जीत अपने नाम की। 

By रुस्तम राणा | Published: October 6, 2024 09:55 PM2024-10-06T21:55:42+5:302024-10-06T22:30:13+5:30

IND vs BAN, T20I: India beat Bangladesh by 7 wickets in the first T20 match, Arshdeep and Chakraborty took 3-3 wickets | IND vs BAN, 1st T20I: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, पांड्या की आतिशी पारी, अर्शदीप और चक्रवर्ती ने झटके 3-3 विकेट

IND vs BAN, 1st T20I: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, पांड्या की आतिशी पारी, अर्शदीप और चक्रवर्ती ने झटके 3-3 विकेट

googleNewsNext
Highlightsभारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गंवाते हुए 128 रनों के लक्ष्य को हासिल कियाआलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलीजबकि अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके

IND vs BAN, T20I: भारत ने रविवार को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से अपनी बढ़त बनाई। 128 रनों के लक्ष्य को सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली युवा टीम ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गंवाते हुए 132 रन बनाकर जीत अपने नाम की। भारतीय टीम की इस जीत में गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती का योगदान रहा। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट निकाले। जबकि बल्लेबाजी में मध्यक्रम क्रम आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली।

भारत के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने विस्फोट अंदाज में शुरुआत की। सैमसन ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें उनके 6 चौके शामिल थे। वहीं अभिषेक शर्मा ने केवल 7 गेंदें खेलकर 16 रन जोड़े। उन्होंने 2 चौके और एक ऊंचाईभरा छक्का लगाया। शर्मा के आउट के होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरे और उतरते ही उन्होंने बांग्लादेश की अटैकिंग के खिलाफ अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर 5 बाउंड्रियां जड़ी। जिनमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। कप्तान टीम ने अपनी टीम के लिए 29 रनों का योगदान दिया। इसके लिए उन्होंने केवल 14 गेंदों का सामना किया। डेब्यूडेंट नितिश रेड्डी ने 16 रन बनाकर नॉट आउट रहे।  

इस मुकाबले ब्लू ब्रिगेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष क्रम को जल्दी आउटकर दिया। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद में अर्शदीप ने लिटन दास को रिंकु सिंह के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में परवेज होसैन को बोल्ड किया। जिससे मेहमान टीम की बल्लेबाजी दबाव में आ गई। मेहंदी हसन मिराज ने टीम के लिए सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शांतो ने अपने बल्ले से 25 गेंदों में 27 रन जोड़े। जिससे टीम का स्कोर 19.5 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 127 रन पहुंच सका। 

 

Open in app