Highlightsसंजू सैमसन की विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए थेजवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 164 रन बना सकी और 133 रनों के भारी अंतर से मैच हार गईजीत के नायक संजू सैमसन (111 रन), सूर्यकुमार यादव (75 रन) और रवि बिश्नोई (3/30) रहे
IND vs BAN, 3rd T20I: भारतीय टीम ने शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से टी20 श्रृंखला जीती। तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया मेहमान टीम को 133 रनों के भारी अंतर से मात दी। भारत की इस जीत के नायक बल्लेबाजी में शतकवीर संजू सैमसन (47 गेंदें 111 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (35 गेंदें, 75 रन) रहे, जबकि गेंदबाजी में रवि बिश्नोई (3/30) ने कमाल किया।
संजू सैमसन की विस्फोटक शतकीय पारी और कप्तान सूर्या की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए थे और मेहमान टीम को जीत के लिए 298 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 164 रन बना सकी और 133 रनों के भारी अंतर से मैच हार गई। बांग्लादेश की तरफ से तौहिद हृदय ने नाबाद 63 रन बनाए। जबकि लिटन दास ने 42 रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से बिश्नोई के अलावा मयंक यादव ने दो विकेट निकाली। उन्होंने भारत की तरफ से पहला ओवर डाला और इसी ओवर की पहली गेंद में उन्होंने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमॉन को शून्य पर आउट किया। उनके अलावा विशिंगट सुंदर और नितीश रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले भारत ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया। भारत ने अफगानिस्तान द्वारा 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाये गए तीन विकेट पर 278 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा। टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है जिसने 314 रन बनाये हैं। इससे पहले टी20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 260 रन था जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था।
भारत के लिये सैमसन ने सिर्फ 47 गेंद में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाये जो रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाये जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 173 रन की साझेदारी की।
आखिर में हार्दिक पंड्या ने 18 गेंद में 47 और रियान पराग ने 13 गेंद में 34 रन बनाये । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 70 रन जोड़कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।