IND vs AUS: भारत की जीत में धोनी का कमाल, वनडे के इस 'खास' रिकॉर्ड में कोहली को छोड़ा पीछे

MS Dhoni: भारत को ऑस्ट्रेलिया में दूसरे वनडे में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वनडे के एक खास रिकॉर्ड में विराट कोहली को छोड़ा पीछे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 15, 2019 07:01 PM2019-01-15T19:01:20+5:302019-01-15T19:01:20+5:30

Ind vs Aus: MS Dhoni overhauls Virat Kohli for highest average in successful run chases in ODIs | IND vs AUS: भारत की जीत में धोनी का कमाल, वनडे के इस 'खास' रिकॉर्ड में कोहली को छोड़ा पीछे

धोनी ने वनडे के खास रिकॉर्ड को कोहली को छोड़ा पीछे (AFP)

googleNewsNext

कप्तान विराट कोहली और स्टार फिनिशिर एमएस धोनी की दमदार पारियों की मदद से भारत ने ऐडिलेड में मंगलार को खेले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। कोहली ने 39वां शतक जड़ा जबकि धोनी ने 69वां अर्धशतक जड़ते हुए 55 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को आखिरी ओवर में शानदार जीत दिलाई। 

कोहली ने 112 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए जबकि धोनी ने 54 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 82 रन की शानदार साझेदारी करते हुए भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी दिला दी। 

धोनी ने कोहली को पीछे छोड़ते हुए रचा नया इतिहास

अपनी इस शानदार पारी के दौरान एमएस धोनी ने वनडे में सफलतापूर्वक रन चेज के मामले में सर्वाधिक औसत हासिल करते हुए विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। 

इस मैच में अपनी 55 रन की पारी की मदद से धोनी ने वनडे में सफलतापूर्वक रन चेज की औसत में कोहली को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रचा। अब तक धोनी ने ऐसी 72 वनडे पारियों में 99.85 की औसत से 2696 रन बनाए हैं जबकि कोहली ने वनडे में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए इस दौरान 77 पारियों में 99.04 के औसत से 4853 रन बनाए हैं। 

ये दोनों इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन (86.25) और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स  (82.77) से भी कहीं आगे हैं।

भारत तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 6 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया है। तीसरा और आखिरी वनडे 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।

Open in app