IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले बड़ी राहत, सराकर हटाने जा रही लॉकडाउन

शनिवार की आधी रात से लॉकडाउन में ढील देने की शुक्रवार को आई खबर ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया बोर्ड को भी कुछ राहत दी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 10, 2020 07:37 PM2020-11-10T19:37:53+5:302020-11-21T13:43:09+5:30

IND vs AUS: lockdown set to be lifted today, adelaide chances of hosting test match | IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले बड़ी राहत, सराकर हटाने जा रही लॉकडाउन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में कुल 4 मैच खेले जाने हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से पिंक बॉल टेस्ट।बीते हफ्ते एडिलेड में बढ़े कोरोना के मामले।शनिवार रात से खुलने जा रहा लॉकडाउन।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। ये भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला 'पिंक बॉल टेस्ट' होगा। यहां बीते हफ्ते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे, जिसका बाद सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था, लेकिन अब शनिवार की आधी रात से पाबंदियों को हटा दिया जाएगा। इसके चलते एडिलेड में टेस्ट मैच होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश लेंगे कोहली  

भारतीय कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश लेने की स्वीकृति दी है। कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहेंगे जो जनवरी के पहले हफ्ते में बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

विराट कोहली टेस्ट की 145 पारियों में 7240 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली टेस्ट की 145 पारियों में 7240 रन बना चुके हैं।

सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के बावजूद भारत नंबर-2 पर खिसका

आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिसका भारत को भारी नुकसान हुआ है। टीम इंडिया अब सबसे ज्यादा 360 अंक हासिल करने के बावजूद नीचे खिसक गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 296 प्वाइंट्स के बाद भी नंबर-1 पर आ गई है।  

भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक 4 टेस्ट सीरीज खेली है और उसका 75 फीसदी जीत प्रतिशत है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 सीरीज खेली और जीत प्रतिशत 82.22 फीसदी है। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया अब नंबर-1 बन चुकी है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है।।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है।।

टीम इंडिया के पार फिर होगा नंबर-1 बनने का मौका

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 19 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट शृंखला 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच खेली जानी है। इस दौरान भारत के पास फिर से नंबर-1 बनने का मौका होगा।

Open in app