Ind Vs Aus: पहली पारी में भारत को 223 रन की बढ़त; अक्षर और शमी ने 9वें विकेट के लिए की इतने रन की साझेदारी

पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया और धीमी पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। भारतीय पारी का अंत होते ही लंच ब्रेक ले लिया गया। शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने छह के स्कोर पर जीवनदान दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2023 12:28 IST2023-02-11T12:26:39+5:302023-02-11T12:28:27+5:30

Ind Vs Aus India has a lead of 223 runs in the first innings Akshar and Shami 52 runs for the 9th wicket | Ind Vs Aus: पहली पारी में भारत को 223 रन की बढ़त; अक्षर और शमी ने 9वें विकेट के लिए की इतने रन की साझेदारी

Ind Vs Aus: पहली पारी में भारत को 223 रन की बढ़त; अक्षर और शमी ने 9वें विकेट के लिए की इतने रन की साझेदारी

Highlights शनिवार को पहली पारी में 400 रन बनाकर भारत ने 223 रन की बढत ले ली।अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की । रविंद्र जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे।

नागपुरः अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढत ले ली। अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की । भारत ने कल के स्कोर सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविंद्र जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे।

पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया और धीमी पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। भारतीय पारी का अंत होते ही लंच ब्रेक ले लिया गया। शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने छह के स्कोर पर जीवनदान दिया। इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मरफी को तीन छक्के लगाये।

उन्होंने पहले मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप खेला, इसके बाद लांग आफ में स्ट्रेट ड्राइव लगाया और फिर ला़ंग आन पर छक्का जड़ा। उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई। पटेल ने शमी को ही ज्यादा स्ट्राइक लेने दी। शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे । इसके बाद पटेल ने मरफी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया । 

Open in app