IND vs AUS, 3rd ODI: रोहित शर्मा का नया कारनामा, सचिन, गांगुली समेत लारा को भी छोड़ा पीछे

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2020 6:33 PM

Open in App

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर समेत ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित ने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में किया। रोहित को इसके लिए 217 पारियां खेलीं, जबकि सौरव गांगुली (228 पारी), सचिन तेंदुलकर (235 पारी) और ब्रायन लारा (239 पारी) उनसे इस मामले में काफी पीछे हैं।

वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 194 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 205 पारियों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

साल 2019 में 7 शतकों की मदद से वनडे में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को आईसीसी ने 2019 का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है। रोहित ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक ठोकते हुए नया इतिहास रचा था।

रोहित के अलावा जिन अन्य भारतीयों ने 9000 रन पूरे किये हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (11703), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768), महेंद्र सिंह धोनी (10,599) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9,378) शामिल हैं। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीएरॉन फिंचरोहित शर्माशिखर धवनस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या