VIDEO: 10 चौके 3 छक्के, ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े

IND vs AUS 2nd Test Travis Head Century in 111 Balls: मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारियों के बाद ट्रेविस हेड ने 111 गेंदों में शानदार शतक ठोक डाला है, ट्रेविस हेड अब तक 13 चौके 3 छक्के लगा चुके हैं। भारत की पहली पारी 180 रन पर सिमटी थी।

By संदीप दाहिमा | Updated: December 7, 2024 13:40 IST2024-12-07T13:37:46+5:302024-12-07T13:40:41+5:30

IND vs AUS 2nd Test Travis Head Century in 111 balls 11 fours and 3 sixes | VIDEO: 10 चौके 3 छक्के, ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े

VIDEO: 10 चौके 3 छक्के, ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े

googleNewsNext
HighlightsVIDEO: 10 चौके 3 छक्के, ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े

IND vs AUS 2nd Test Travis Head Century in 111 Balls: मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारियों के बाद ट्रेविस हेड ने 111 गेंदों में शानदार शतक ठोक डाला है, ट्रेविस हेड अब तक 13 चौके 3 छक्के लगा चुके हैं। भारत की पहली पारी 180 रन पर सिमटी थी। लाबुशेन लंबे समय से लय में नहीं थे और इस मैच से पहले टीम में उनकी जगह को लेकर बहस चल रही थी।

उन्होंने ने टेस्ट करियर के 26 वें अर्धशतक के साथ भारत को परेशान करना शुरू किया था कि युवा हरफनमौला नीतिश रेड्डी ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा कर भारत की मैच में वापसी करायी। रेड्डी की गेंद पर यशस्वी जयसवाल ने शानदार कैच पकड़ कर उनकी पारी को खत्म किया। मैच के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के बाद भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत आक्रामक गेंदबाजी से की। मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने जहां ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया था वही दूसरे दिन उन्होंने स्टंप को निशाना बनाया। टीम को इस योजना का फायदा भी मिला।

बुमराह ने ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर और अंदर आती गेंदों के मिश्रण के साथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे नाथन मैकस्वीनी के पास इस गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। मैकस्वीनी उनकी बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। मैकस्वीन ने बीते दिन के अपने स्कोर में एक रन जोड़ कर 39 रन बनाये। उन्होंने हालांकि अपनी पारी में शानदार जज्बा दिखाते हुए पर्थ टेस्ट की दोहरी नाकामी को पीछे छोड़ा। क्रीज पर आये अनुभवी स्टीव स्मिथ (दो) एक बार भी बल्ले से नाकाम रहे। वह बुमराह की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में पंत को कैच थमा बैठे। हेड को पारी की शुरुआत में बुमराह की गेंदों ने परेशान किया लेकिन उन्होनें दूसरे गेंदबाजों पर आक्रमण रन रन बनाना जारी रखकर दबाव को हावी नहीं होने दिया।

Open in app