Ind vs Aus, 2nd Test: कोहली-रहाणे ने संभाली पारी, भारतीय टीम अब भी 154 रनों से पीछे

पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए थे।

By सुमित राय | Published: December 15, 2018 03:31 PM2018-12-15T15:31:29+5:302018-12-15T15:40:50+5:30

Ind vs Aus, 2nd Test: Indian 172 run after 3 Wicket on Day 2 Stumps | Ind vs Aus, 2nd Test: कोहली-रहाणे ने संभाली पारी, भारतीय टीम अब भी 154 रनों से पीछे

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए थे। हालांकि भारतीय टीम अब भी 154 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 82 और अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी में मार्कस हैरिस (70), ट्रेविस हेड (58) और आरोन फिंच (50) की शानदार पारी की बदौलत 326 रन बनाए थे।


ऑस्ट्रेलियाई टीम को 326 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मुरली विजय को 6 रन के कुल स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। टीम के स्कोर में दो रन ही इजाफा हुआ था कि जोश हेजलवुड ने केएल राहुल (2) को भी बोल्ड कर चलता किया।

शुरुआती दो झटके के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा (24) के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और 74 रनों की साझेदारी की। 82 के कुल स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने पुजारा को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक मिशेल स्टार्क ने दो और जोश हेजलवुड ने विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को 326 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की थी। कप्तान टिम पेन और पैट कमिंस ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। 310 के कुल स्कोर पर उमेश यादव ने पैट कमिंस (19) को एलबीडब्ल्यू कर भारतीय टीम को सातवीं सफलता दिलाई।

कमिंस के आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टिम पेन को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया। पेन ने 89 गेंदों का सामना कर पांच चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली। पेन और कमिंस ने सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। इसके बाद ईशांत शर्मा ने पहले स्टार्क (6) और फिर जोश हेजलवुड (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को खत्म किया। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं।

Open in app