IND vs AUS, 1st ODI: डेविड वॉर्नर-आरोन फिंच के बीच 258 रनों की अटूट साझेदारी, भारत की 5वीं बार 10 विकेट से हार

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने पहले 10 ओवरों में ही अपने तेवर दिखा दिए थे। इसके बाद...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 08:32 PM2020-01-14T20:32:18+5:302020-01-14T20:32:18+5:30

IND vs AUS, 1st ODI: 5th 10-wicket wins vs India (ODIs), know about records | IND vs AUS, 1st ODI: डेविड वॉर्नर-आरोन फिंच के बीच 258 रनों की अटूट साझेदारी, भारत की 5वीं बार 10 विकेट से हार

IND vs AUS, 1st ODI: डेविड वॉर्नर-आरोन फिंच के बीच 258 रनों की अटूट साझेदारी, भारत की 5वीं बार 10 विकेट से हार

googleNewsNext

विस्फोटक डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच एकतरफा बनाकर मंगलवार को 74 गेंद शेष रहते हुए रिकार्ड दस विकेट से जीत दर्ज की। 

भारत शिखर धवन (91 गेंदों पर 74 रन) और केएल राहुल (61 गेंदों पर 47) के बीच दूसरे विकेट के लिये 136 गेंदों पर 121 रन की साझेदारी का फायदा नहीं उठा पाया। 

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली भारतीय टीम मध्यक्रम लड़खड़ाने के कारण 49.1 ओवर में 255 रन पर आउट हो गयी। इसके बाद वॉर्नर और फिंच ने भारत के मजबूत आक्रमण के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 258 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। वॉर्नर ने 112 गेंदों पर नाबाद 128 रन जबकि फिंच ने 114 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त दिलायी। 

यह पांचवां अवसर है जबकि भारत ने वनडे में कोई मैच दस विकेट से गंवाया। इससे पहले आखिरी बार 2005 में दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में उसे दस विकेट से हराया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली बार दस विकेट से शिकस्त दी। वॉर्नर और फिंच की भागीदारी वनडे में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिये और भारत में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत को विकेट के पीछे ऋषभ पंत की कमी भी खली जो बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगने के कारण क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे। उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की। 

वॉर्नर और फिंच ने सहजता से रन बटोरकर जसप्रीत बुमराह के ‘खौफ’ को दूर किया और फिर तेज गेंदबाज हो या स्पिनर किसी पर रहम नहीं दिखाया। शुरू में फिंच हावी होकर खेले लेकिन जब वॉर्नर ने शॉट लगाने शुरू किये तो फिर किसी भी भारतीय गेंदबाज की उनके आगे एक नहीं चली। इस बीच वॉर्नर ने वनडे में 5000 रन पूरे किये और फिंच से पहले 50 रन पर पहुंचे। उन्होंने शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा पर छक्के लगाये जबकि फिंच ने चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंद आगे बढ़कर छह रन के लिये भेजी जिससे विराट कोहली परेशान हो गये। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दस ओवर में 84 रन बनाये जो पिछले पांच वर्षों में भारत में पावरप्ले का सर्वाधिक स्कोर भी है। 

वॉर्नर जब 90 रन पर थे तो उन्हें पगबाधा आउट दिया गया लेकिन बल्लेबाज के डीआरएस लेने के बाद रीप्ले से पता चला कि गेंद बल्ले से लगी थी। वॉर्नर ने इसका फायदा उठाकर बुमराह की गेंद पर चौके से 88 गेंदों पर अपना 18वां वनडे शतक पूरा किया। फिंच जडेजा की गेंद पर चौका लगाकर 108 गेंदों पर इस मुकाम पर पहुंचे जो इस प्रारूप में उनका 16वां शतक है। वॉर्नर ने मोहम्मद शमी पर विजयी चौका लगाया। उनकी पारी में 17 चौके और तीन छक्के शामिल हैं जबकि फिंच ने 13 चौके और दो छक्के लगाये। 

इससे पहले भारत ने शुरू में ही रोहित शर्मा (10) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मिशेल स्टार्क (56 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर वॉर्नर ने मिड आफ पर कैच किया। राहुल इसके बाद धवन का साथ देने के लिये आये और इन दोनों ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की। धवन ने शुरू में सतर्कता बरतने के बाद अपने शॉट खेलने शुरू किये। उन्होंने 20वें ओवर में 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद धवन को जीवनदान मिला जब एशटन एगर (56 रन पर एक) की गेंद पर वॉर्नर ने मिडविकेट पर उनका कैच छोड़ा। राहुल जब अर्धशतक से तीन रन दूर थे तब उन्होंने एगर की गेंद पर कवर पर स्टीव स्मिथ को आसान कैच दिया। पैट कमिन्स (44 रन देकर दो) के अगले ओवर में एगर ने धवन का कैच लिया। राहुल ने अपनी 61 गेंद की पारी में चार चौके जबकि धवन ने नौ चौके और एक छक्का लगाया। धवन और राहुल को टीम में शामिल करने के लिये कोहली (16) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाये और स्पिनर एडम जंपा (53 रन देकर एक) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलायी। 

स्टार्क ने इसके बाद श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। पंत (28) और जडेजा (25) ने छठे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन ये दोनों लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गये। शार्दुल ठाकुर (13), कुलदीप यादव (17) और मोहम्मद शमी (10) ने दोहरे अंक में पहुंचकर भारतीय स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 100+ की ओपनिंग साझेदारी (ODIs):
16 एडम गिलक्रिस्ट - मैथ्यू हेडन
9 आरोन फिंच - डेविड वॉर्नर
8 एडम गिलक्रिस्ट - मार्क वॉ
7 डेविड बून - जी. मार्श

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक वनडे शतक-
29 रिकी पोंटिंग
18 मार्क वॉ / डेविड वॉर्नर
16 एडम गिलक्रिस्ट
16 आरोन फिंच
10 मैथ्यू हेडन

वानखेड़े में सबसे लंबी साझेदारी
258* आरोन फिंच - डेविड वॉर्नर (1st) बनाम भारत 2020
200 रॉस टेलर - टॉम लाथम (4th) बनाम भारत 2017
164* फाफ डु प्लेसिस - एबी डिविलियर्स (3rd) बनाम भारत 2015
154 क्विंटन डी कॉक - फाफ डु प्लेसिस (2nd) बनाम भारत 2015

भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत (ODIs)
113 (टारगेट) न्यूजीलैंड, एमसीजी 1981
200 वेस्टइंडीज, बर्मिंघम 1997
165 साउथ अफ्रीका, शारजाह 2000
189 साउथ अफ्रीका, कोलकाता 2005
256 ऑस्ट्रेलिया, मुंबई 2020 *

बगैर कोई विकेट गंवाए सबसे बड़ा स्कोर चेज (ODI)
279 साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, Kimberley 2017 (अमला, डी कॉक)
256 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मुंबई 2020 (फिंच, वॉर्नर)
255 इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, एजबेस्टन 2016 (हेल्स, रॉय)
236 न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे, हरारे (गप्टिल, लाथम)
230 श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, कोलंबो 2011 (दिलशान, थरंगा)

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे लंबी साझेदारी (ODIs)
284 ट्रेविस हेड - डेविड वॉर्नर बनाम पाकिस्तान (1st) एडिलेड 2017
260 स्टीव स्मिथ - डेविड वॉर्नर बनाम अफगानिस्तान (2nd) पर्थ 201
258* आरोन फिंच - डेविड वॉर्नर बनाम भारत (1st) मुंबई 2020

Open in app