धोनी के भविष्य पर वसीम जाफर का बयान, 'अगर माही फिट और फॉर्म में हैं तो उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल'

Wasim Jaffer: हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मट को अलविदा कहने वाले वसीम जाफर ने कहा है कि अगर धोनी फिट और फॉर्म में हैं तो उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 19, 2020 08:56 AM2020-03-19T08:56:03+5:302020-03-19T08:56:03+5:30

If Dhoni is fit and in form, we can't look beyond him: Wasim Jaffer | धोनी के भविष्य पर वसीम जाफर का बयान, 'अगर माही फिट और फॉर्म में हैं तो उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल'

वसीम जाफर ने कहा है कि फिट धोनी को नजरअंदाज करना मुश्किल है (ICC)

googleNewsNext
Highlightsजाफर ने कहा कि धोनी के खेलने से केएल राहुल पर भी दबाव कम होगाजाफर ने 7 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा है कि भारतीय टीम के लिए फिट महेंद्र सिंह धोनी को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने वाले जाफर ने कहा कि धोनी भारतीय टीम के लिए एक संपत्ति की तरह हैं। 

उन्होंने कहा कि विकेटों के पीछे धोनी की मौजदूगी केएल राहुल के ऊपर से भी दबाव कम करेगी। 

फिट धोनी को नजरअंदाज करना मुश्किल: जाफर

जाफर ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर धोनी फिट हैं और फॉर्म में हैं तो मुझे लगता कि हम उनके बगैर नहीं खेल सकते क्योंकि वह विकेटों के पीछे और निचले क्रम में एक संपत्ति होंगे। इससे केएल राहुल के ऊपर से दबाव हटेगा और अगर भारत को जरूरत हो तो वह पंत को एक बल्लेबाज के रूप में खिला सकता है।'

38 वर्षीय धोनी ने अभी क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है। वह भारत के लिए आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले थे। 

इस साल धोनी को बीसीसीआई की खिलाड़ियों की सालाना अनुबंध लिस्ट में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक की अवधि के लिए केंद्रीय करार वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी।

वहीं वसीम जाफर ने 7 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था।

जाफर ने भारत के लिए अपने 31 टेस्ट मैचों में 34.11 के औसत से पांच शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से 1944 रन बनाए। वह वेस्टइंडीज में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने सेंट लूसिया में विंडीज टीम के खिलाफ 212 रन की शानदार पारी खेली थी।

Open in app