ICC World Test Championship Points Table: वेस्टइंडीज ने खाता खोलते ही लगाई छलांग, भारत शीर्ष पर कायम

ICC World Test Championship Points Table: ये सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही है और इस तरह वेस्टइंडीज ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना खाता भी खोल लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 13, 2020 10:05 AM

Open in App
ठळक मुद्देब्लैकवुड की जांबाज पारी से वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच जीता।वेस्टइंडीज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खोला खाता।भारत शीर्ष पर कायम।

वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए पहले टेस्ट में 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है और इस तरह से वेस्टइंडीज ने 40 अंकों के साथ अपना खाता भी खोला है।

शीर्ष पर काबिज भारत

टीम इंडिया 9 में से 7 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत के 360 अंक हैं और वह इस तालिका में टॉप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 10 में से 7 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है, क्योंकि उसके प्वाइंट (296) भारत से कम हैं।

वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहला मैच जीता है।

ICC World Test Championship Points Table (2019-2021)

टीममैचजीतहारटाईड्रॉरद्दअंक
भारत972000360
ऑस्ट्रेलिया1072010296
न्यूजीलैंड734000180
इंग्लैंड1054010146
पाकिस्तान522010140
श्रीलंका41201080
वेस्टइंडीज31200040
साउथ अफ्रीका71600030
बांग्लादेश3030000

चौथे पायदान पर इंग्लैंड

तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड ने 7 में से 3 मैच जीते हैं, जिससे उसके 180 अंक हैं। वहीं इंग्लैंड 10 में से 5 मुकाबले अपने नाम कर 146 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर है। बात अगर पाकिस्तान (140 अंक) और श्रीलंका (80 अंक) की करें, तो ये टीमें क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सातवें स्थान पर आ गई है।

वेस्टइंडीज ने लगाई छलांग

इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में हराकर वेस्टइंडीज ने तीसरे टेस्ट में अपनी पहली जीत हासिल की। इसी के साथ टीम के 40 अंक हो गए हैं और वो 7वें स्थान पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका (30 अंक) आठवें पायदान पर है। बात अगर बांग्लादेश की करें तो ये टीम 3 में से कोई भी मैच नहीं जीत सकी है और तालिका में सबसे नीचे है।

इस तरह वेस्टइंडीज ने जीता मैच

इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 284 रनों के साथ की थी। उसकी दूसरी पारी 313 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे जबकि विंडीज ने दूसरी पारी में 318 रन बना उस पर 114 रनों की बढ़त ले ली थी।

वेस्टइंडीज को चौथी पारी में जीतने के लिए 200 रन बनाने थे जो उसने आखिरी सत्र में छह विकेट खोकर बना लिए। वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचाने में ब्लैकवुड का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 154 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 95 रनों का पारी खेली। उनके अलावा रोस्टन चेज ने 37 और शॉन डॉवरिच ने 20 रन बनाए। जॉन कैम्पवेल आठ और कप्तान जेसन होल्डर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमबेन स्टोक्सजेसन होल्डरभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या