ICC World Test Championship: वेस्टइंडीज के कप्तान को टॉप-4 में जगह बनाने का विश्वास, जानिए अभी किसकी है क्या स्थिति

शुक्रवार को एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया और होल्डर ने कहा कि उनकी टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष पांच में रहना वास्तविक लक्ष्य है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 1, 2019 01:29 PM2019-12-01T13:29:30+5:302019-12-01T13:29:30+5:30

ICC World Test Championship: Jason Holder backs West Indies to finish 'fourth or fifth' in World Test Championship | ICC World Test Championship: वेस्टइंडीज के कप्तान को टॉप-4 में जगह बनाने का विश्वास, जानिए अभी किसकी है क्या स्थिति

ICC World Test Championship: वेस्टइंडीज के कप्तान को टॉप-4 में जगह बनाने का विश्वास, जानिए अभी किसकी है क्या स्थिति

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि उनकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अंत शीर्ष चार टीमों के रूप में करने में सक्षम है। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में फिलहाल आठवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया और होल्डर ने कहा कि उनकी टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष पांच में रहना वास्तविक लक्ष्य है।

आईसीसी ने होल्डर ने हवाले से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टेस्ट चैंपियनशिप के अंत में हमारे लिए दुनिया के चौथे या पांचवें नंबर पर आना असंभव नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दो साल के समय में यह बड़ी उपलब्धि होगी। हमें कुछ कड़ी श्रृंखलाएं खेलनी हैं- इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम कैरेबिया आएगी। इसके बाद हमें न्यूजीलैंड जाना हैं। ये सभी अच्छी क्रिकेट टीमें हैं।’’

होल्डर ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इन्हें हरा नहीं सकते। हमें बस सुनिश्चित करना होगा कि हम इसमें सुधार करते जाएं। ऐसा करने के बाद हम दुनिया की किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं। दो साल में वास्तविक लक्ष्य दुनिया की तीसरे या चौथे नंबर की टीम बनना होगा।’’ अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी लेकिन होल्डर का मानना है कि यह अनुभव उन्हें सुधार करने में मदद करेगा।

आइए जानते हैं, क्या है किसकी पोजिशन...

टीमMWLTDN/RPT
भारत770000360
ऑस्ट्रेलिया632010116
न्यूजीलैंड21100060
श्रीलंका21101060
इंग्लैंड52201156
पाकिस्तान1010000
वेस्टइंडीज2020000
बांग्लादेश2020000
साउथ अफ्रीका3030000
Open in app