ICC World Cup: स्टार्क ने फेंकी 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट', आईसीसी ने दिया इससे बेहतर गेंद का चैलेंज

ICC World Cup: इंग्लैंड की खराब शुरुआत के बावजूद स्टोक्स की बल्लेबाजी देख एक वक्त लग रहा था कि वह इंग्लैंड को जीत के करीब ले जा सकते हैं, लेकिन

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 26, 2019 4:02 PM

Open in App

एरॉन फिंच (100) और डेविड वॉर्नर (53) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जेसन बेहरनडार्फ (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को मात दी।

इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने 115 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। इंग्लैंड की खराब शुरुआत के बावजूद स्टोक्स की बल्लेबाजी देख एक वक्त लग रहा था कि वह इंग्लैंड को जीत के करीब ले जा सकते हैं, लेकिन मिचेल स्टार्क की 89 मील/प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी गई गेंद ने फैंस की इस उम्मीद को समाप्त कर दिया।

आईसीसी ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से शेयर करते हुए इससे शानदार गेंद का चैलेंज दे दिया।

इंग्लैंड की पारी के 36.6 ओवर में स्टार्क की लेजर गाइडेड मिसाइल स्टोक्स को छकाती हुई सीधे ऑफ स्टंप से जा टकराई। इसके बाद इंग्लैंड की निचला क्रम लड़खड़ा गया और ऑस्ट्रेलिया 64 रन से जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबेन स्टोक्सऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या