SL vs NZ: श्रीलंकाई कप्तान ने रचा इतिहास, टीम के 136 रन पर आउट होने के बावजूद तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड

श्रीलंकाई टीम भले ही 136 रन पर ढेर हो गई, लेकिन उसके कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: June 1, 2019 06:53 PM2019-06-01T18:53:37+5:302019-06-01T18:53:37+5:30

ICC World Cup, SL Vs NZ: Sri Lankan skipper Dimuth Karunaratne equals 20-year-old World Cup record | SL vs NZ: श्रीलंकाई कप्तान ने रचा इतिहास, टीम के 136 रन पर आउट होने के बावजूद तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड

श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी से के सामने श्रीलंकाई टीम 136 रनों पर ढेर हो गई।श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 84 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी से के सामने श्रीलंकाई टीम कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मुकाबले में 136 रनों पर ढेर हो गई। टीम भले ही 136 रन पर ढेर हो गई, लेकिन उसके कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 84 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 52 रनों की जुझारु पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए। इसके बावजूद उन्होंने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज रिडले जैकब्स ने बनाया था।

दरअसल, करुणारत्ने पारी की शुरुआत करने आए थे और नाबाद 52 रन बनाकर लौटे। इसी के साथ वो पारी में शुरू से लेकर आखिर तक नाबाद रहने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 1999 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के रिडले जैकब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी। हालांकि करुणारत्ने ने जैकब्स से बड़ी पारी खेली और उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन ने शानदार गेंदबाजी की। हेनरी ने (29 रन देकर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम झकझोरा तो फर्ग्युसन (22 रन देकर तीन विकेट) ने मध्यक्रम लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम, कोलिन डि ग्रैंडहोम और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली।

श्रीलंका की ओर से करुणारत्ने के अलावा श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा (29) और तिसारा परेरा (27) ही दोहरे अंक में पहुंचे। पारी की सबसे बड़ी साझेदारी 52 रन की रही जो करुणारत्ने ने तिसारा के साथ सातवें विकेट के लिए निभाई।

Open in app