World Cup: साउथ अफ्रीका के सामने भारत की चुनौती, जानिए वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा रहा है भारी

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज करेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन अब तक फीका रहा है और उन्हें दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

By सुमित राय | Published: June 5, 2019 07:05 AM2019-06-05T07:05:40+5:302019-06-05T07:05:40+5:30

ICC World Cup, Ind vs SA: India vs South Africa Match Preview and Head to Head Records | World Cup: साउथ अफ्रीका के सामने भारत की चुनौती, जानिए वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा रहा है भारी

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं।

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका के आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है।भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड कुछ अलग है, जो टीम इंडिया को टेंशन में डाल सकता है।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच 5 जून को साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज करेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन अब तक फीका रहा है और उन्हें दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है। दक्षिण अफ्रीका के आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है, लेकिन भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ अलग है, जो टीम इंडिया को टेंशन में डाल सकता है।

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 83 वनडे मैच खेल चुकी हैं। इनमें से 34 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 46 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया है, वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।

वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड

क्रिकेट में वापसी के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला विश्व कप वर्ष 1992 में खेला और तब से लेकर अब तक खेले गए वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना चार बार हो चुका है। इनमें से तीन बार दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है जबकि एक बार भारत को जीत मिली है।

वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में पहला मैच 1992 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला गया था, जिसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दोनों टीमें 1999 वर्ल्ड कप में एक बार फिर आमने-सामने हुई और साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से हरा दिया। 2011 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने हराया था। चौथी बार वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 2015 में भिड़ी थी, जहां भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 130 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का हालिया प्रदर्शन

वनडे क्रिकेट और वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम भारत के ऊपर हमेशा भारी रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के आंकड़े अच्छे हैं। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को आखिरी बार उनके ही घर में खेली गई वनडे सीरीज में 5-1 से मात दी थी। भारतीय टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।

साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ऐडन मार्करम, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वेन डर दुसां, डेविड मिलर, ऐंडिल फेहलुकवायो, जेपी ड्यूमिनी, डेवन प्रेटोरियस, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, कागिसो रबादा, लुंगी नगिडी, एनरिच नॉर्त्जे, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी।

Open in app