क्रिकेट विश्व कप इतिहास: भारत में जन्मे इस इंग्लिश क्रिकेटर ने खेली थी 1975 वर्ल्ड कप की पहली गेंद, दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड

क्रिकेट इतिहास का पहला वर्ल्ड कप साल 1975 में इंग्लैंड में 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच खेला गया था।

By सुमित राय | Published: April 27, 2019 7:17 AM

Open in App
ठळक मुद्देपहला वर्ल्ड कप साल 1975 में इंग्लैंड में 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच खेला गया था।वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया था।विश्व कप इतिहास की पहली गेंद खेलने का गौरव इंग्लिश बल्लेबाज जॉन जेम्सन के नाम दर्ज है।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12वें सीजन का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई के बीच इंग्लैंड और वेल्स में होगा। 45 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे, जिनका आयोजन 11 मैदानों पर होगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो राउंड-रॉबिन लीग वाले फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट में एकदूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी और इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं विश्व कप का इतिहास।

क्रिकेट इतिहास का पहला वर्ल्ड कप साल 1975 में इंग्लैंड में 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच खेला गया था। वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 202 रनों से हराया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 ओवरों में 4 विकेट खोकर 334 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 60 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर सिर्फ 132 रन बना पाई थी।

विश्व कप इतिहास की पहली गेंद खेलने का गौरव इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज जॉन जेम्सन के नाम दर्ज है और पहली गेंद भारतीय गेंदबाज मदन लाल ने फेंकी थी। 30 जून 1941 को मुंबई (तब बॉम्बे) में जन्में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी कमाल नहीं कर पाए, लेकिन उनके नाम विश्व क्रिकेट के इतिहास में पहली गेंद खेलने का खास रिकॉर्ड दर्ज है।

जेम्सन अपने इंटरनेशनल करियर में केवल 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेल पाए। वो टेस्ट करियर में 214 रन, जबकि वनडे करियर में सिर्फ 60 रन बना पाए। इस तरह जेम्सन का इंटरनेशनल करियर सिर्फ 7 मैचों तक ही चला और वो सिर्फ 274 रन ही बना पाए। उनके नाम इंटरनेशनल करियर में सिर्फ एक अर्धशतक दर्ज है, जो उन्होंने टेस्ट मैच में लगाया था। 

जॉन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप रहे हों, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। 16 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले जॉन ने 361 मैचों में कुल 18,941 रन बनाए। जिसमें उनके नाम 33 शतक और 90 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 173 लिस्ट ए मैचों में 4492 रन बनाए। लिस्ट में उनके नाम 6 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबीसीसीआईइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या