Icc World Cup 2023: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में पीएम का आना खास था"

Icc World Cup 2023: फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से छह विकेटों से हार गई। खिलाड़ियों में हार का गम था। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। यहां उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह सहित टीम के कोच राहुल द्राविड से मुलाकात की।

By धीरज मिश्रा | Published: November 24, 2023 04:39 PM2023-11-24T16:39:29+5:302023-11-24T16:46:21+5:30

Icc World Cup 2023 Ravi Shastri pm modi walking into the dressing room is special | Icc World Cup 2023: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में पीएम का आना खास था"

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsविश्व कप 2023 में भारत को मिली थी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने के लिए गए थेपूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, पीएम का ड्रेसिंग रूम में आना खास है

Icc World Cup 2023: फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से छह विकेटों से हार गई। खिलाड़ियों में हार का गम था। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। यहां उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह सहित टीम के कोच राहुल द्राविड से मुलाकात की।

मोदी ने इस दौरान शमी को गले लगाया तो वह भावुक हो गए। रोहित और विराट से भी कहा खेल में यह सब होता है एक टीम हारती है दूसरी जीतती है। आगे बढ़ते रहिए। मोदी ने पूरी टीम इंडिया को दिल्ली अपने आवास पर आमंत्रित भी किया है। खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मोदी के साथ हुई मुलाकात पर बीते दिनों पहले खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने भी पीएम का धन्यवाद किया था।

अब पीएम के ड्रेसिंग रूम जाने पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे रवि शास्त्री ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि विश्व कप की हार के बाद पीएम का खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में जाना खास था।

ड्रेसिंग रूम में पीएम का आना बड़ी बात है

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मैं टीम के साथ कोच के तौर पर सात साल रहा। कई साल बतौर क्रिकेटर भी खेला हूं। मुझे मालूम है कि ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल रहता है। हां यह सच है कि जब आप हारते हो तो आपका मनोबल नीचे होता है। ऐसे में अगर कोई आम आदमी नहीं बल्कि देश का प्रधानमंत्री आपका मनोबल ऊपर करने के लिए ड्रेसिंग रूम में आ जाए तो इससे अच्छी बात कोई दूसरी नहीं हो सकती है। ड्रेसिंग रूम में पीएम का आना बेहद ही खास था। इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है।

Open in app