CWC 2019: भारत की हार पर विराट कोहली का फैंस के नाम संदेश, 'हम सब निराश हैं, हमारे पास जो था, सब झोंक दिया'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद फैंस के नाम जारी संदेश में कहा है कि उनकी टीम ने जो भी था सबकुछ झोंक दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 11, 2019 9:17 AM

Open in App

भारत की न्यूजीलैंड के हाथों बुधवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। 

टीम इंडिया की हार के थोड़ी देर बाद ही विराट कोहली ने ट्विटर पर फैंस के नाम साझा संदेश में कहा कि टीम इंडिया भी इस समय फैंस की तरह ही निराश है।

कोहली ने समर्थन के लिए फैंस का आभार जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। 

कोहली ने सेमीफाइनल हार के बाद फैंस के नाम दिया संदेश

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'सबसे पहले मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो बड़ी संख्या में टीम का समर्थन करने आए थे। आपने इस टूर्नामेंट को हम सभी के लिए यादगर बना दिया और हमने टीम पर बरसाए गए प्यार को महसूस किया। हम सब भी निराश हैं और आप जैसी भावनाओं से ही गुजर रहे हैं। हमारे पास जो था, हमने सब झोंक दिया। जय हिंद।' 

45 मिनट के खराब खेल ने हमें टूर्नामेंट से किया बाहर: कोहली

इससे पहले सेमीफाइनल में हार के बाद कोहली ने कहा था कि 45 मिनट की खराब क्रिकेट ने हमें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 

कोहली ने कहा, 'हमने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया। हम फील्ड में जिस चीज की जरूरत थी, वह हमने किया। हमें पता था कि कल हमारा अच्छा दिन था, हमें लगा कि हमारे पास मौका है, लेकिन न्यूजीलैंड को गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उन्हें मैदान से जो स्विंग और मदद मिली-उनका कौशल दिखा। जड्डू (जडेजा) ने कुछेक मैचों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। वह बहुत ही स्पष्टता के साथ गए थे, एमएस (धोनी) ने उनके साथ एक अच्छी साझेदारी की। ये थोड़े अंतर का मैच था, और एमएस रन आउट हो गए। 45 मिनट की खराब क्रिकेट ने आपको टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।' 

भारतीय कप्तान ने कहा, 'इसे स्वीकारना मुश्किल है-लेकिन न्यूजीलैंड इसका हकदार है। हमारा शॉट चयन थोड़ा बेहतर हो सकता था, लेकिन हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेले। न्यूजीलैंड मुश्किल क्षणों में बहादुरी से खेला और वे इसके हकदार हैं।'

न्यूजीलैंड से मिले 240 रन के जवाब में भारत का स्कोर 3.1 ओवर में 5/3 हो गया था, लेकिन रवींद्र जडेजा (77) और एमएस धोनी (50) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 116 रन की साझेदारी ने भारत के लिए उम्मीद को जगाई, लेकिन किवी टीम 18 रन से जीतते हुए फाइनल में पहुंच गई।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपरवींंद्र जडेजाएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या