VIDEO: टांगों के बीच से निकलकर स्टंप्स से टकराई गेंद, इस तरह रन आउट हुए स्टीव स्मिथ

ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया अपने 7 विकेट गंवा चुका था, लेकिन स्टीव स्मिथ क्रीज अकेले मोर्चा संभाले हुए थे। 47.1 ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद को स्मिथ विकेट के पीछे खेलकर रन चुराने के लिए भाग गए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 12, 2019 5:08 PM

Open in App

विश्व कप-2019 में 11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बर्मिंघम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। स्मिथ जिस तरीके से आउट हुए, उसने सभी को हैरान कर दिया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ऑस्ट्रेलिया अपने 7 विकेट गंवा चुका था, लेकिन स्टीव स्मिथ क्रीज अकेले मोर्चा संभाले हुए थे। 47.1 ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद को स्मिथ विकेट के पीछे खेलकर रन चुराने के लिए भाग गए। विकेटकीपर जोस बटलर ने नॉन स्ट्राइकिंग एंड की ओर थ्रो मारा और बॉल स्मिथ के पैरों के बीच से निकलकर सीधे स्टंप्स से जा टकराई। स्मिथ 119 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस अहम मुकाबले में अर्धशतक तक नहीं लगा सका।

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन क्रिस वोक्स (3 विकेट) और आदिल राशिद (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे स्टीव स्मिथ (85) के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 49 ओवर में 223 रन बनाकर ढेर हो गई। 224 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 32.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड से होगा।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपस्टीव स्मिथजोस बटलरऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या