विराट कोहली ने चोटिल डेल स्टेन के नाम शेयर किया भावुक संदेश, डु प्लेसिस ने IPL को ठहराया चोट का जिम्मेदार

Dale Steyn: चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए स्टार दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साझा किया भावुक संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 05, 2019 11:24 AM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन के कंधे की चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2019 से बाहर होने के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उनके नाम एक भावुक संदेश दिया है। कोहली ने स्टेन के जल्द ठीक होने की कामनाएं की है।

कोहली ने स्टार गेंदबाज और अपने अच्छे दोस्त स्टेन के वर्ल्ड कप से बाहर होने को निराशाजनक करार दिया है। स्टेन भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कंधे की चोट की पुनरावृत्ति के साथ ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 

कोहली ने डेल स्टेन के नाम जारी एक वीडियो संदेश में कहा, 'मुझे डेल के लिए बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि वह बहुत खुश दिख रहे थे। वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और तभी अचानक, हमें पता चलता है कि वह जारी नहीं रख पाएंगे। इसलिए मुझे उनके लिए बुरा लग रह है क्योंकि वह लंबे समय से मेरे दोस्त रहे हैं और बहुत ही उत्साही खिलाड़ी हैं।' 

आईपीएल 2019 में डेल स्टेन की कप्तानी करने वाले कोहली ने कहा कि डेल दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी से बहुत खुश थे। 

कोहली ने कहा, 'वह दक्षिण अफ्रीका के लिए वापसी करके और खेलकर बहुत खुश थे। वह बहुत अच्छा कर रहे थे और उनके अंदर वह भूख और जुनून थी। मैं उनकी निराशा समझ सकता हूं।'

डु प्लेसिस ने आईपीएल को ठहराया स्टेन की चोट का जिम्मेदार

वहीं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने डेल स्टेन की चोट के लिए आईपीएल को दोषी ठहराया है। डु प्लेसिस ने कहा कि अगर स्टेन आईपीएल में नहीं खेलते तो परिस्थितियां बहुत अलग होतीं। 

उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से ये आईपीएल के उन दो मैचों के दौरान हुआ, जिसमें वह (स्टेन) खेले। अगर वह आईपीएल में नहीं खेलते, तो कौन जानता है कि डेल अभी कहां होते।'  

डेल स्टेन ने आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दो मैच खेले थे। उन दो मैचों में स्टेन ने 8 ओवरों की गेंदबाजी की थी और फिर कंधे की चोट की वजह से इस टी20 टूर्नामेंट से उन्हें बाहर होना पड़ा था।

टॅग्स :डेल स्टेनविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिसभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)भारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या