CWC 2019: शोएब अख्तर ने की पाकिस्तानी टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश, केविन पीटरसन ने कर दिया ट्रोल

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पाकिस्तानी टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन हुए ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 2, 2019 04:35 PM2019-06-02T16:35:12+5:302019-06-02T16:35:12+5:30

ICC World Cup 2019: Shoaib Akhtar trolled by Kevin Pietersen after he shares a pic urging Pakistan to bounce back | CWC 2019: शोएब अख्तर ने की पाकिस्तानी टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश, केविन पीटरसन ने कर दिया ट्रोल

शोएब अख्तर को इस तस्वीर पर केविन पीटरसन ने किया ट्रोल

googleNewsNext

पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसे वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली। पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग करते हुए ओशाने थॉमस की तूफानी गेंदबाजी के सामने 105 रन पर सिमट गई और वेस्टइंडीज ने ये मैच महज 13.4 ओवरों में ही 7 विकेट सेज जीत लिया। 

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन पर बेहद निराश नजर आए। उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्वीट करते हुए पाकिस्तानी टीम को जोरदार वापसी के लिए प्रेरित किया। 

अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के एक टेस्ट मैच के दौरान केविन पीटरसन को आउट करने के बाद जश्न मनाने की अपनी एक तस्वीर शेयर की।

इस तस्वीर के साथ अख्तर ने लिखा, 'रक्त, पसीना, आक्रामकता, तेज धड़कने, बदमाशी। ये वे चीजे हैं जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए आपको चाहिए होती हैं। आपके सीने पर लगे ये सितारे आपका गर्व हैं। तगड़ा खेलो। उन्हें हराओ, लड़ जाओ।'

पीटरसन ने किया शोएब अख्तर के ट्वीट पर उनको ट्रोल  

अख्तर का ये ट्वीट भले ही प्रेरणादायक हो लेकिन उन्होंने जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया, उस पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उन्हें ट्रोल कर दिया। 

पीटरसन ने अख्तर की इस तस्वीर पर उन्हें याद दिलाया कि कैसे उन्होंन उस मैच में शतक जड़ा था और आउट होने से पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की थी।


पीटरसन ने लिखा, 'उस ट्वीट के साथ तर्क नहीं कर सकता मित्र क्योंकि मेरे द्वारा शतक बनाने के दौरान की गई धुनाई के बाद आप जश्न मना रहे थे। शानदार जुनून।'

अख्तर ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'दोस्त आप एक बेहतरीन ताकत थे लेकिन आपको आउट करने के बाद मुझे अपना चिकन डांस पसंद आया था।'


पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रही थी और अब उसकी नजरें 3 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी पर होंगी।

Open in app