वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, बताया कौन से 3 खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'गेमचेंजर'

Sachin Tendulkar: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो इस टूर्नामेंट में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 31, 2019 10:38 AM2019-05-31T10:38:27+5:302019-05-31T10:38:27+5:30

ICC World Cup 2019: Sachin Tendulkar picks Rashid Khan, David Warner and Jofra Archer as game changers | वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, बताया कौन से 3 खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'गेमचेंजर'

सचिन ने राशिद, वॉर्नर और आर्चर को बताया गेमचेंजर

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने उन तीन खिलाड़ियों को नाम बताए हैं जो वर्ल्ड कप में गेमचेंजर साबित हो सकते हैंसचिन ने इन तीन खिलाड़ियों में लिया डेविड वॉर्नर, जोफ्रा आर्चर और राशिद खान का नाम

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान कमेंट्री में अपना डेब्यू किया।  
 
इस दौरान सचिन ने उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए जो वर्ल्ड कप 2019 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। सचिन ने अपने कमेंट्री डेब्यू के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर इस वर्ल्ड कप के तीन गेम चेंजर खिलाड़ियों के रूप में-ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और इंग्लैंड के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर को चुना। 

सचिन ने इन तीन खिलाड़ियों को बताया वर्ल्ड कप 2019 का गेमचेंजर

सचिन ने राशिद खान को 'आक्रामक फील्ड' लगाने और 50 ओवर के मैच को टेस्ट मैच की तरह लेने की सलाह दी। 

सचिन ने राशिद के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के दौरान वह (राशिद) उलटफेर करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। अगर मुझे एक सलाद देनी हो तो मैं कहूंगा कि इसे टेस्ट मैच की तरह लें।'

सचिन ने राशिद को सलाह दी कि उन्हें डिप मिडविकेट फील्डर के साथ बल्लेबाजों को चुनौती देनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'आज के फॉर्मेट में वहां डीप मिडविकेट होना चाहिए। मैं कहता हूं कि बल्लेबाजों को चुनौती दो और आप अफगानी फैंस को निराश नहीं करेंगे। आप आक्रामक फील्ड सजाइए और बल्लेबाजों को मिड ऑन और मिड ऑफ के ऊपर से मारने की चुनौती दीजिए।'

वहीं सचिन के मुताबिक आईपीएल में वॉर्नर की शानदार फॉर्म से उन्हें वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। सचिन ने कहा, 'मैंने उन्हें (वॉर्नर) को आईपीएल में देखा था और उन्होंने वहां बहुत प्रभाव डाला था। वह रनों के लिए भूखे, ध्यान केंद्रित और फिट लगे थे। वह बहुत दृढ़ रहे हैं और इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों में उन पर नजर रहेगी।'  

वहीं जोफ्रा आर्चर की मुश्किल परिस्थितियों में विविध गेंदें डालने की क्षमता ने सचिन को प्रभावित किया है। आर्चर ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में 3 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभा दी है। 

सचिन ने कहा, 'मुझे पता है कि मुश्किल परिस्थितियों में इंग्लैंड हमेशा ही उन मुश्किल ओवरों की गेंदबाजी के लिए जोफ्रा आर्चर की तरफ देखेगा। या जब आपको साझेदारी तोड़ने की जरूरत होगी, तो आपको जोफ्रा आर्चर को लाना होगा।'

 

Open in app