ICC World Cup 2019: इतिहास रचने के करीब रोहित शर्मा, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के ये 2 बड़े रिकॉर्ड

तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे और तब से एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर ही दर्ज है।

By भाषा | Published: July 08, 2019 5:59 PM

Open in App

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मंगलवार को होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर के नाम पर वर्षों से दर्ज दो प्रमुख रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने अब तक आठ मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाये हैं और उन्हें किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 27 रन की जरूरत है। 

तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे और तब से एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर ही दर्ज है। तेंदुलकर ने तब अपने ही पिछले रिकार्ड में सुधार किया था। उन्होंने 1996 में भारत में खेले गए विश्व कप में सात मैचों में 523 रन बनाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन वेस्टइंडीज में 2007 में खेले गये विश्व कप में तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने के करीब पहुंचे थे, लेकिन आखिर में 659 रन पर ही अटक गए थे। वह किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित वर्तमान टूर्नामेंट में अब तक पांच शतक लगा चुके हैं जो कि रिकार्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में सैकड़ा जड़कर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के 2015 में बनाए गए चार शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था।

रोहित अब विश्व कप में सर्वाधिक शतक के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की स्थिति में हैं। यह स्टार बल्लेबाज अगर शतक जड़ने में सफल रहता तो यह उनका विश्व कप में सातवां शतक होगा। रोहित ने विश्व कप 2015 में भी एक सैकड़ा लगाया था। तेंदुलकर ने विश्व कप में 45 मैचों में छह शतक और 15 अर्धशतक जमाए थे। रोहित को हालांकि तेंदुलकर के विश्व कप में 2278 रन के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिये अभी इंतजार करना पड़ेगा लेकिन 23वां रन बनाते ही हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे और इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 21वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने अब तक विश्व कप में 16 मैचों में 977 रन बनाये हैं। तेंदुलकर के अलावा भारत की तरफ से विराट कोहली (1029 रन) और सौरव गांगुली (1006 रन) ने विश्व कप में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारत vs न्यूजीलैंडरोहित शर्माक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या