ICC World Cup: वर्ल्ड कप जीतने और हारने वाली टीमों को मिलता है करोड़ों रुपये का इनाम, जानें प्राइज मनी का पूरा ब्योरा

आईसीसी वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम विश्व क्रिकेट में अपना वर्चस्व तो बनाती ही है, साथ ही करोड़ो रुपयों की इनाम भी जीतती है।

By सुमित राय | Published: April 23, 2019 9:34 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप आयोजन इस साल इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है।वर्ल्ड की की शुरुआत इस साल 30 मई से हो रही है।आईसीसी वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

वनडे क्रिकेट का महाकुम्भ आईसीसी वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है और अब तक 9 टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत तथा मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत तीसरी बार और इंग्लैंड पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने की कोशिश करेगा।

वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम विश्व क्रिकेट में अपना वर्चस्व तो बनाती ही है, साथ ही करोड़ो रुपयों की इनाम भी जीतती है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इनामी राशि आईसीसी ने कुल 14 मिलियन डॉलर (97.52 करोड़ रुपये) रखी है, जो 10 टीमों के बीच उनके प्रदर्शन के आधार पर बांटा जाएगा। वर्ल्ड कप विजेता टीम को 4.8 मिलियन डॉलर (33.43 करोड़ रुपये) का इनाम दिया जाएगा, वहीं रनरअप को 2.2 मिलियन डॉल (15.32 करोड़ रुपये) दिया जाएगा।

वर्ल्ड कप विजेताओं को दिया जाने वाला इनाम

स्टेज2019 प्राइज मनी2015 प्राइज मनी
वर्ल्ड कप विजेता4.8 मिलियन डॉलर यानि 33.43 करोड़ रुपये3.97 मिलियन डॉलर 27.65 करोड़ रुपये
वर्ल्ड कप रनरअप2.2 मिलियन डॉलर यानि 15.32 करोड़ रुपये3.97 मिलियन डॉलर 12.19 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों का इनाम1 मिलियन डॉलर यानि 6.96 करोड़ रुपये6 लाख डॉलर यानि 4.17 करोड़ रुपये
ग्रुप स्टेज पर बाहर होने वाली टीमों का इनाम5 लाख डॉलर यानि 3.48 करोड़ रुपये3 लाख डॉलर यानि 2.08 करोड़ रुपये
हर ग्रुप मैच जीतने पर50 हजार डॉलर यानि 34.81 लाख रुपये50 हजार डॉलर यानि 31.33 लाख रुपये

ये दस टीमें ले रही हैं आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा

इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले आईसीसी विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 का विजेता), भारत (1983 और 2011 का विजेता), वेस्टइंडीज (1975 और 1979 का विजेता), पाकिस्तान (1992 का विजेता), श्रीलंका (1996 का विजेता), अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसीटीम इंडियाबीसीसीआईक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाविंडीजइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या