ICC World Cup 2019: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, पहली बार दिया वेस्टइंडीज में जन्मे खिलाड़ी को मौका

ICC World Cup 2019: ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इंग्लैंड ने विश्व कप टीम में वेस्टइंडीज में जन्मे किसी खिलाड़ी को टीम में मौका दिया हो। जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की ओर से 4 मुकाबले खेल चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 21, 2019 02:28 PM2019-05-21T14:28:00+5:302019-05-21T14:50:10+5:30

ICC World Cup 2019: Jofra Archer, Liam Dawson picked for World Cup | ICC World Cup 2019: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, पहली बार दिया वेस्टइंडीज में जन्मे खिलाड़ी को मौका

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, पहली बार दिया वेस्टइंडीज में जन्मे खिलाड़ी को मौका

googleNewsNext

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड ने विश्व कप-2019 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम ने डेविड विली और जोए डेनली के स्थान पर लियाम डावसन और ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर को मौका दिया है। टीम की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में है।

ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इंग्लैंड ने विश्व कप टीम में वेस्टइंडीज में जन्मे किसी खिलाड़ी को टीम में मौका दिया हो। जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की ओर से 4 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान 3 वनडे में उन्होंने 3, जबकि 1 टी20 मैच में 2 विकेट हासिल किए हैं। बात 21 आईपीएल मैचों की करें, तो इसमें आर्चर 26 विकेट चटका चुके हैं। वहीं बल्ले से 13 पारियों में 82 रन भी इनके नाम हैं।

 इंग्लैंड ने राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने की पात्रता हासिल करने की समयावधि सात साल से घटाकर तीन साल कर दी थी। माना जा रहा है कि आर्चर के लिये टीम में जगह बनाने के मकसद से ही ऐसा किया गया।

इंग्लैंड की टीम में इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कुरेन, लियाम डावसन, इयोन मोर्गन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस , क्रिस वोक्स समेत मार्क वुड शामिल हैं।

इंग्लैंड का विश्व कप शेड्यूल:

30 मई, गुरुवार: इंग्लैंड वर्सेज साउथ अफ्रीका, केनिंगटन ओवल, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

3 जून, सोमवार: इंग्लैंड वर्सेज पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

8 जून, शनिवार: इंग्लैंड वर्सेज बांग्लादेश, सोफिया गार्डंस, कार्डिफ (दोपहर 3:00 बजे)

14 जून, शुक्रवार: इंग्लैंड वर्सेज वेस्टइंडीज द रोज बाउल, साउथहैम्टन (दोपहर 3:00 बजे)

18 जून, मंगलवार: इंग्लैंड वर्सेज अफगानिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

21 जून, शुक्रवार: इंग्लैंड वर्सेज श्रीलंका, हेडिंग्ले, लीडस (दोपहर 3:00 बजे)

25 जून, मंगलवार: इंग्लैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

30 जून, रविवार: इंग्लैंड वर्सेज भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

3 जुलाई, बुधवार: इंग्लैंड वर्सेज न्यूजीलैंड, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट (दोपहर 3:00 बजे)

Open in app