CWC 2019: फाइनल में हार पर केन विलियम्सन ने कहा, 'अगर स्टोक्स के बल्ले से न टकराती गेंद तो कुछ भी संभव था'

Kane Williamson: इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि स्टोक्स बैट से गेंद टकराना निराशाजनक था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 15, 2019 09:17 AM2019-07-15T09:17:01+5:302019-07-15T09:17:01+5:30

ICC World Cup 2019: It was a shame that the ball hit Ben Stokes' bat, Says Kane Williamson after World Cup defeat | CWC 2019: फाइनल में हार पर केन विलियम्सन ने कहा, 'अगर स्टोक्स के बल्ले से न टकराती गेंद तो कुछ भी संभव था'

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार के बाद निराश न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन

googleNewsNext

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार से निराश न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि इतने करीब आकर हारना दिल तोड़ने वाला रहा, हालांकि उन्होंने अपनी टीम के प्रयासों की जमकर सराहना भी की। 

इंग्लैंड की टीम जहां 1979, 1987 और 1992 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरा फाइनल हार गई। 

बेहद रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड से जीता इंग्लैंड

रविवार को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में दोनों टीमों के 241 रन का स्कोर बनाने के बाद मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में गया। संयोग से सुपर ओवर में दोनों टीमें 15-15 रन ही बना सकीं और मैच वहां भी टाई हो गया, इसके बाद इंग्लैंड (24 बाउंड्री) को न्यूजीलैंड (16 बाउंड्री) से ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित किया गया।


आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स के बैट से टकराई गेंद, विलियम्सन ने कहा निराशाजनक

फाइनल के आखिरी ओवर में जब इंग्लैंड को 3 गेंदों में 9 रन की जरूरत थी, तो बेन स्टोक्स ने ट्रेंट बोल्ट की फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेलकर दो रन के लिए भागे, लेकिन स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंका गया थ्रो स्टोक्स के बैट से टकराकर ओवरथ्रो के लिए बाउंड्री के बाहर चला गया और इंग्लैंड को इस गेंद पर छह रन मिल गए, यहीं से मैच का रुख पलट गया।

इस पल के बारे में किवी कप्तान विलियम्सन ने मैच के बाद कहा, 'ये निराशाजनक है कि गेंद स्टोक्स के बैट से टकराई, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसे पलों में ऐसा न हो। दुर्भाग्य से ऐसी चीजें समय-समय पर होती हैं। ये उस खेल का हिस्सा है, जिसे हम खेलते हैं। मैं आलोचक नहीं होना चाहता हूं लेकिन उम्मीद करता हूं कि ऐसा फिर कभी न हो।'  

विलियम्सन ने कहा, 'ये निश्चित तौर पर अतिरिक्त रन नहीं था। ऐसे कई पल थे, जो दोनों तरफ किधर भी जा सकते थे, लेकिन इंग्लैंड को बधाइयां-उनका अभियान शानदार रहा और वे जीत के हकदार हैं।'

हार के बाद टीम की निराशा जताते हुए किवी कप्तान ने कहा, 'इस समय खिलाड़ी टूट गए हैं-ये दिल तोड़ने वाला है। इस समय इसे पचा पाना मुश्किल है। लेकिन खिलाड़ियों द्वारा एक शानदार प्रयास।'

Open in app