India vs West Indies: वर्ल्ड कप में 8 बार भिड़े हैं भारत-वेस्टइंडीज, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

India vs West Indies Head to Head: वर्ल्ड कप में भारत-वेस्टइंडीज की टीमें अब तक कुल 8 बार आमने-सामने हुई हैं, जानिए कौन पड़ा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2019 7:25 AM

Open in App

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में गुरुवार (27 जून) को आमने-सामने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में आमने-सामने होंगी। इस मैच में जीत जहां टीम इंडिया को सेमीफाइनल की राह पर आगे ले जाएगी, तो वहीं 6 मैचों में एक ही मैच जीत पाई विंडीज टीम की नजरें अपनी दूसरी जीत दर्ज करने पर होंगी।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और उसने अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मात दी है, जबकि उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश में धुल गया था। 

वहीं विंडीज टीम पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड से हार चुकी है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया था।

India vs West Indies: वर्ल्ड कप भिड़ंत का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में इन दोनों के बीच हुए 8 मुकाबलों में से भारत ने 5 जबकि वेस्टइंडीज ने 3 मैच जीते हैं। भारत ने वर्ल्ड कप में हुए  पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज ने भारत को वर्ल्ड कप में आखिरी बार 1992 में 5 विकेट से हराया था।

कुल मैच: 8भारत ने जीते: 5वेस्टइंडीज ने जीते: 3कोई परिणाम नहीं: 0टाई: 0

India vs West Indies: वर्ल्ड कप मैचों के परिणाम

1979 वर्ल्ड कप-वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीता1983 वर्ल्ड कप-भारत 34 रन से जीता1983 वर्ल्ड कप-वेस्टइंडीज 66 रन से जीता1983 वर्ल्ड कप-भारत 43 रन से जीता1992-वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता1996-भारत 5 विकेट से जीता2011-भारत 80 रन से जीता2015-भारत 4 विकेट से जीता

India vs West Indies: वनडे भिड़ंत का रिकॉर्ड

वनडे में इन दोनों के बीच खेले कुल 126 मैचों में से भारत ने 59 मैच जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने 62 मैचों में बाजी मारी है, दो मैच टाई हुए हैं, जबकि तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं।

कुल मैच: 126भारत ने जीते: 59वेस्टइंडीज ने जीते: 62कोई परिणाम नहीं: 0टाई: 0

कहां खेला जाएगा मैच

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

कब खेला जाएगा मैच

27 जून, 3 PM (भारतीय समयानुसार)

India vs West Indies: दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत की टीम:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा औरमोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज की टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, आंद्रे रसेल और ओशाने थॉमस।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीजेसन होल्डरआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या