IND vs SA: विराट कोहली के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, हाशिम अमला के पास भारत के खिलाफ मैच में इतिहास रचने का मौका

Hashim Amla: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला के पास भारत के खिलाफ मैच के दौरान होगा विराट कोहली का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 5, 2019 01:33 PM2019-06-05T13:33:49+5:302019-06-05T13:37:39+5:30

ICC World Cup 2019, India vs South Africa: Hashim Amla eye to break Virat Kohli record of fastest to 8000 ODI runs | IND vs SA: विराट कोहली के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, हाशिम अमला के पास भारत के खिलाफ मैच में इतिहास रचने का मौका

हाशिम अमला के पास कोहली का खास वनडे रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

googleNewsNext
Highlightsअमला के पास विराट कोहली का सबसे तेज 8000 वनडे रन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौकाहाशिम अमला ने अब तक 172 वनडे पारियों में 7923 रन बनाए हैंविराट कोहली ने अपने 8000 वनडे रन 175 पारियों में पूरे किए थे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम वैसे तो बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके एक बेहतरीन रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है। 

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला के पास इन दोनों टीमों की भिड़ंत के दौरान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

हाशिम अमला के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

अभी वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने ये उपलब्धि 175 पारियों (183 वनडे) में हासिल की थी। वहीं अमला के नाम 172 पारियों (175 वनडे) में 7923 रन दर्ज हैं और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 77 रन की जरूरत है। 

अमला अगर इस मैच ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले जैक कैलिस (11550), एबी डिविलियर्स (9427) और हर्शल गिब्स (8094) दक्षिण अफ्रीका के लिए ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 

संयोग से अमला के नाम ही वनडे में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 36 वर्षीय अमला ने अब तक 175 वनडे की 172 पारियों में 49.51 के औसत से 27 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 7923 रन बनाए हैं।  

हालांकि अमला पिछले एक साल के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और 2018 के बाद से अपनी सिर्फ 25 फीसदी पारियों में ही 50 रन का आंकड़ा पार किया है।  अमला वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, इसी वजह से वह अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाए थे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी थी। 

Open in app