ICC World Cup 2019, Ind vs Pak, Playing XI: हाईवोल्टेज मैच में भारत कर सकता है ये बदलाव, जानिए पाकिस्तान की संभावित टीम

ICC World Cup 2019, Ind vs Pak, Playing XI: भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 131 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 54 में भारत, जबकि 73 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 16, 2019 10:25 AM2019-06-16T10:25:11+5:302019-06-16T10:25:11+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan, Playing XI: | ICC World Cup 2019, Ind vs Pak, Playing XI: हाईवोल्टेज मैच में भारत कर सकता है ये बदलाव, जानिए पाकिस्तान की संभावित टीम

ICC World Cup 2019, Ind vs Pak, Playing XI: हाईवोल्टेज मैच में भारत कर सकता है ये बदलाव, जानिए पाकिस्तान की संभावित टीम

googleNewsNext

भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में 16 जून को विश्व कप-2019 का 22वां मैच खेला जाना है। विजय रथ पर सवार टीम इंडिया अब पाकिस्तान के खिलाफ फतह हासिल कर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की है। दोनों टीमों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे में चोट है, जिसके चलते इस हाईवोल्टेज मैच में उनके स्थान पर केएल राहुल बतौर ओपनर उतर सकते हैं। वहीं चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है।

भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 131 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 54 में भारत, जबकि 73 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत ने अभी तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी छह मैचों में जीत हासिल की है, जो एकतरफा रहे। दोनों देशों के बीच बढ़ते सीमा पार तनाव के कारण कई वर्षों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। 

परिस्थितियों के अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की स्पिनरों के खिलाफ सहजता को देखते हुए कोहली शायद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से एक को बाहर बैठा सकते हैं और मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में चुन सकते हैं, जो इन हालात में विपक्षी टीम के लिए मुश्किल साबित हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से शानदार गेंदबाजी करने की उम्मीद है। भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ट्रंप कार्ड हो सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: एमएस धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, जसमीत बुमराह, हार्दिक पंड्या।

पाकिस्तानः इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

Open in app